करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 44 वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। आज के दोनों ही सवाल स्टूडेंट्स के हैं। सवाल- वर्तमान में मैं हिंदी साहित्य से 4th ईयर कर रहा में। मैं एक अच्छा टीचर बनना चाहता हूं। मैं राजनीति का ही टीचर बनना चाहता हूं। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- आप ग्रेजुएट हैं। बीएड में दो सब्जेक्ट सिलेक्ट करने होते हैं, आप हिंदी लिटरेचर के साथ पॉलिटिकल साइंस ले सकते हैं और आपका दूसरा सवाल कि आप अच्छे टीचर कैसे बनें, तो आप सबसे पहले तो नेशनल एजुकेशन पॉलिसी समझें। इसके साथ ही आप ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं। जैसे टीचिंग फॉर लर्निंग ये कोर्स coursera.org पर आपको मिल जाएगा। सवाल- मैं स्नातक कर चुका हूं। BCom अकाउंट ऑनर्स में। मैं अभी M.Com कर रहा हूं। मेरा लगाव कानून में है तो मेरे लिए क्या सही रहेगा? जवाब- सीनियर करियर काउंसलर राधिका बताती हैं- आपने बीकॉम किया है तो आप LLB करें ये जरूरी नहीं। आप चाहें तो सीधे फाइनेंशियल रेगुलेशन में काम कर सकते हैं। आप कंप्लायंस ऑफिसर के तौर पर काम कर सकते हैं। आप बैंक, मयुचल फंड, इंश्योरेंस कंपनी में भी जा सकते हैं। आप BIG FOUR कंपनियों में भी काम कर सकते हैं जैसे इन कंपनियों में आप फॉरेंसिक अकाउंटिंग, फ्रॉड एग्जामिनेशन, रिस्क मैनेजमेंट एनालिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। इसके साथ ही आप सरकारी जॉब ऑप्शन भी देख सकते हैं जैसे इनमें भी जा सकते हैं। इसके साथ ही आप SSC, UPSC और स्टेट PSC के जरिए भी लॉ में जा सकते हैं। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…
करियर क्लैरिटी:BCom के तुरंत बाद कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी; इन कोर्सेज से बनाएं टीचिंग में करियर
3