करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 21 में आपका स्वागत है। इस पूरे हफ्ते हम पेरेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। आज हमारे पास दो पेरेंट्स के सवाल हैं। सवाल- मेरी बेटी ने JEE मेंस दिया है। लेकिन उसके 12वीं में 73% ही आए हैं, तो उसके ये 73% उसके एडमिशन दिला पाएंगे या नहीं। क्या उसको 12वीं भी दोबारा करनी पड़ेगी। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- आपको सबसे पहले ये देखना होगा कि आप किस कैटेगरी में आते हैं। यदि आप जनरल कैटेगरी में आते हैं तो 75% जरूरी होगा और अगर आप रिजर्व्ड कैटेगरी में आते हैं तो 65% आपकी बेटी के लिए जरूरी होंगे। बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज 70% -80% के बीच एडमिशन देते हैं तो आपको NITs, IIITs के अलावा भी कॉलेज मिल जाएंगे। सवाल- मैं वाराणसी से हूं। मेरे बेटे को ऑटोमोबाइल में रुचि है, ये फील्ड उसके लिए कैसी होगी? जवाब- सीनियर करियर काउंसलर lलोकमान सिंह बताते हैं- यदि आपका बच्चा ऑटोमोबाइल में करियर बनाना चाहता है तो पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा कर सकता है। कई सारी कंपनियां इसमें जॉब देती हैं जैसे इसके साथ ही डिप्लोमा होल्डर्स इन फील्ड में काम कर सकते हैं जैसे इसके साथ ही आप चाहें तो प्राइवेट सर्विस सेंटर, ऑटो मोबाइल डीलरशिप और ऑटो पार्ट्स से जुड़ा काम भी कर सकते हैं। इसके लिए इंटर्नशिप, ऑटो कैट और डायग्नोस्टिक टूल जैसे डिप्लोमा जरूरी होते हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो लेटरल एंट्री से B.Tech में भी एडमिशन ले सकते हैं। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…
करियर क्लैरिटी:JEE में कितना स्कोर दिलाएगा NITs, IIITs; ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में डिप्लोमा दिलाएंगे जॉब
10