NEET UG के रिजल्ट के बाद हमारे पास ऐसे ढेरों सवाल आ रहे हैं तो NEET एडमिशन से जुड़े हर कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हम तीन स्पेशल एपिसोड ला रहे हैं। आज पहले एपिसोड में हम बात करेंगे सवाल जवाब- सीनियर करियर काउंसलर अनुराग जैन बताते हैं- सबसे पहले चेक करें किस रैंक पर मिलेगा सरकारी कॉलेज अनरिजर्व्ड कैटेगरी OBC EWS SC ST AIQ और स्टेट कोटा काउंसलिंग में सरकारी सीट के लिए कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें जैसे काउंसलिंग रूल्स को ध्यान से पढ़ें और यहां- वहां से सुनने के बजाय रूल्स को ऑफिशियल वेबसाइट से पढ़ें। फिजिकल रिपोर्टिंग के लिए जाते समय अपने डॉक्युमेंट्स का प्रोसेस भी समझें। जैसे EWS सर्टिफिकेट 1 अप्रैल के बाद का हो। OBC कोटा में सेंटर काउंसलिंग कोटा का ख्याल रखें। काउंसलिंग में इन 4 बातों का ध्यान जरूर रखें सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…
करियर क्लैरिटी:NEET रिजल्ट के बाद कन्फ्यूज हैं कैसे मिलेगा एडमिशन; जानें हर सवाल का जवाब
11