‘करिश्मा कपूर अच्छी मां हैं’, प्रॉपर्टी विवाद के बीच संजय कपूर की बहन ने की एक्ट्रेस की तारीफ, बोलीं- ‘मेरे भाई उनसे बहुत प्यार…’

by Carbonmedia
()

करिश्मा कपूर एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं. हालांकि एक्ट्रेस फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं. हाल ही में उनके एक्स हसबैंड संजय कपूर की मौत हो गई थी. वहीं अब दिवंगत संजय की बहन मंधीरा ने करिश्मा कपूर के बारे में बात की है और उन्हें एक डेडीकेटेड मां बताया है, जो मुश्किल समय में अपने बच्चों समायरा और कियान के साथ खड़ी रही हैं.
संजय कपूर की बहन ने करिश्मा कपूर की तारीफ कीजाने-माने बिज़नेस टाइकून और मोबिलिटी दिग्गज सोना कॉमस्टार के हेड संजय कपूर की जून में कार्डियक अरेस्ट की वजह से 53 साल की उम्र में मौत हो गई थी. उनके निधन के बाद से फैमिली एम्पायर पर कानूनी विवाद और दावे शुरू हो गए हैं. लेकिन बोर्डरूम की लड़ाई और विरासत के विवादों के बीच संजय कपूर की बहन मंधीरा ने एक पेरेंट के रूप में करिश्मा की तारीफ की है.
दरअसल हाल ही में एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में, मंधीरा ने बताया, “वह (करिश्मा) एक मां हैं. वह एक बहुत अच्छी माँ हैं, मुझे उन्हें यह बात माननी ही होगी. उन्होंने परिवार को एक रखने में बहुत अच्छा काम किया है, और… आप जानते ही हैं… मैं इसके लिए उनकी सराहना करती हूं. मुझे लगता है कि बच्चे बहुत करीब हैं, और उनके बीच बहुत अच्छा रिश्ता है. उम्मीद है कि किसी तरह हम इसे आगे बढ़ा पाएंगे और परिवार को फिर से एक बना पाएंगे क्योंकि वह अपने बच्चों का ख्याल किसी भी मां की तरह रखती हैं, और वह यही कर रही हैं.”

करिश्मा कपूर संग कॉन्टेक्ट में हैं संजय कपूर की बहन? जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अब भी करिश्मा के कॉन्टेक्ट में हैं, तो मंधीरा ने जवाब दिया, “हां, बिल्कुल। मुझे यकीन है कि वह प्रिया (संजय की विधवा प्रिया सचदेव कपूर) के भी कॉन्टेक्ट में हैं. सच तो यह है कि हम सबके बीच अच्छे रिश्ते रहे हैं. बच्चे मां से मिलने आते रहे हैं. हम सब कॉन्टेक्ट में हैं. इसका मतलब फैमिली कलह नहीं है.”
संजय-करिश्मा के बच्चे परिवार का हिस्सा बने रहेंगेमंदिरा ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि उनके दिवंगत भाई और करिश्मा के बच्चे हमेशा कपूर परिवार का हिस्सा रहेंगे. इंडिया टुडे से बात करते हुए, उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता अपने पोते-पोतियों से बहुत प्यार करते हैं. समायरा और कियान हमेशा इस परिवार का एक अहम हिस्सा रहे हैं. हमें उन पर बहुत गर्व है और हम उनसे बहुत प्यार करते हैं. पिताजी उनसे बहुत प्यार करते थे, मेरी मां उनसे बहुत प्यार करती हैं. वे हमारे परिवार का हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगे, इसमें कोई शक नहीं है. मेरे भाई उनसे बहुत प्यार करते थे. वे आते हैं, वे आकर मां से मिले हैं.हम सब साथ हैं.”
संजय कपूर की क्या है पारिवारिक कलहबता दें कि कपूर परिवार एक तीखे सत्ता संघर्ष में फंसा हुआ है. दिवंगत संजय कपूर की मां, रानी कपूर ने दावा किया है कि वह अपने दिवंगत पति सुरिंदर कपूर के साम्राज्य की असली उत्तराधिकारी हैं, जिसमें सोना कॉमस्टार का मेजोरिटी कंट्रोल भी शामिल है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन पर दबाव डालकर उन डॉक्यूमेंट्स पर साइन करवाए गए जिनसे उनकी बहू प्रिया सचदेव कपूर को कंपनी के बोर्ड में शामिल किया गया. कंपनी ने तब से एक ‘सीज़-एंड-डिसिस्ट’ नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने 2019 से कोई भूमिका नहीं निभाई है.
कैसे हुई थी संजय कपूर की मौतविंडसर के गार्ड्स पोलो क्लब में एक पोलो मैच के दौरान 12 जून 2025 को संजय कपूर का निधन हो गया छा. क्वीन्स कप के सेमीफाइनल में खेलते समय, उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जिसके बारे में माना जाता है कि उसने उनके मुंह या गले में डंक मारा था. डंक से एक गंभीर एलर्जी रिएक्शन हुआ, जिससे उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उस समय उनकी उम्र 53 साल थी. संजय कपूर के परिवार में उनकी पत्नी, प्रिया सचदेव कपूर हैं जो दिल्ली की एक मॉडल से एंटरप्रेन्योप बनीं, हैं. संजय और प्रिया ने 2017 में शादी की थी और उनका एक बेटा अज़ारियस कपूर है जिसका जन्म दिसंबर 2018 में हुआ था. वह अब 6 साल का है. वहीं करिश्मा कपूर (2003-2016) से संजय के दो बच्चे भी हैं समायरा कपूर, 20 वर्ष की और कियान राज कपूर, 14 वर्ष के हैं.
ये भी पढ़ें:-War 2 Vs Coolie Box Office Day 4: संडे को ‘वॉर 2’और ‘कुली’ में से किसने मारी बाजी? बॉक्स ऑफिस पर कमाई की दौड़ में कौन चल रही आगे?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment