करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड की कुल संपत्ति कितनी थी? अपने पीछे कितनी दौलत छोड़ गए हैं संजय कपूर, जानें

by Carbonmedia
()

Sunjay Kapur Networth: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. ब्रिटेन में पोलो खेलते हुए उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. संजय कपूर एक जाने-माने बिजनेसमैन थे और उनके पास अकूत संपत्ति थी. अपने निधन के बाद वे अपने परिवार के लिए काफी धन-दौलत छोड़ गए हैं.
दिल्ली के रहने वाले संजय कपूर ने बकिंघम यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से पढ़ाई की थी. वे कई सारी कंपनियों चलाते थे जिनसे वे मोटी रकम कमाते थे. संजय के पास एक नहीं, बल्कि कई आलीशान बंगले थे. उनकी नेटवर्थ भी अरबों में बताई जाती है.

कितनी संपत्ति छोड़ गए संजय कपूर?संजय कपूर अपने निधन के बाद अपने बीवी-बच्चों के लिए अकूत संपत्ति छोड़ गए हैं. उनके पास दिल्ली और मुंबई के साथ-साथ लंदन में भी कई प्रीमियम प्रॉपर्टीज थीं. बिजनेसमैन लग्जीरियस गाड़ियों के शौकीन थे और उनते पास महंगी गाड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन भी था. इसके अलावा उन्होंने रियल इस्टेट में भी मोटी रकम इन्वेस्ट की हुई थी. फोर्ब्स की रिपोर्ट की मानें तो संजय कपूर की नेटवर्थ 120 करोड़ रुपए थी.   

संजय कपूर की पर्सनल लाइफसंजय कपूर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पहली शादी फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से की थी. साल 2003 में संजय ने करिश्मा कपूर से शादी रचाई थी, लेकिन 2016 में दोनों का तलाक हो गया था. करिश्मा ने संजय पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे जिनमें घरेलू हिंसा भी शामिल था. करिश्मा और संजय के दो बच्चे समायरा और किआन हैं जो तलाक के बाद एक्ट्रेस के साथ ही रहते हैं. संजय से तलाक के बाद करिश्मा ने दोबारा शादी नहीं की.
वहीं 2016 में करिश्मा कपूर से तलाक के बाद संजय कपूर ने तीसरी बार अपना घर बसाया. उन्होंने 2017 में प्रिया सचदेवा संग सात फेरे लिए थे. 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment