करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का निधन, आखिर संजय कपूर के साथ क्या हुआ था? कैसे हुई मौत?

by Carbonmedia
()

Sunjay Kapur Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैम संजय कपूर का 53 साल की उम्र में यूके में निधन हो गया. संजय कपूर का निधन पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुआ. उनके निधन से परिवार और फ्रेंड्स सदमे में है. दिवंगत संजय कपूर के कई फ्रेंड्स ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत पर दुख जताया है.
सुहेल सेठ ने संजय कपूर के निधन की पुष्टि कीफेमस अभिनेता और लेखक सुहेल सेठ ने संजय कपूर के निधन की पुष्टि की और एक्स (पहले ट्विटर) पर एक भावपूर्ण पोस्ट में अपना दुख जताया. उन्होंने लिखा, “संजय कपूर के निधन पर बहुत दुख हुआ: आज सुबह इंग्लैंड में उनका निधन हो गया, यह एक बहुत बड़ी क्षति है और उनके परिवार और उनके सहकर्मियों सोनाकॉमस्टार के प्रति गहरी संवेदनाएँ… ओम शांति.”
 

Deeply saddened at the passing of @sunjaykapur : he passed away earlier today in England: a terrible loss and deepest condolences to his family and to his colleagues @sonacomstar …Om Shanti
— SUHEL SETH (@Suhelseth) June 12, 2025

संजय कपूर के निधन की वजहएनडीटीवी की रिपोर्ट की मानें उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि संजय कपूर गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो खेल रहे थे, तभी उन्हें घुटन सी महसूस हुई. उन्होंने खेल को रोकने की रिक्वेस्ट की और फिर मैदान से बाहर चले गए, रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने आगे बताया कि संजय कपूर ने मधुमक्खी निगल ली थी और गले में डंक लगने से उन्हें दिल का दौरा पड़ा.

संजय कपूर कौन थे? संजय कपूर बिजसनेमैन थे. वे सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे और भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लीडर्स में गिने जाते थे. पोलो के शौकीन, वे सोना पोलो टीम के मालिक थे और इस खेल में एक्टिवली पार्टिसिपेट करते थे, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों टूर्नामेंटों में हिस्सा लेते थे.
करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक क्यों हुआ? करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने साल 2003 में शादी की थी, लेकिन उनकी शादी में कई सालों तक परेशानियां आईं और आखिरकार 2014 में एक कड़वे अलगाव के साथ ये अलग हो गए थे. इस जोड़ी के दो बच्चे एक बेटी समायरा और एक बेटा कियान है.

रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा कपूर ने अपनी मां बबीता कपूर के कहने पर संजय कपूर से शादी की थी हालांकि उनके पिता रणधीर कपूर इस मैच के पक्ष में नहीं थे. समय के साथ, उनकी शादी में मुश्किलें आने लगीं और एक कॉन्ट्रोवर्शियल कानूनी लड़ाई के बाद फाइनली दोनों अलग हो गए थे. दोनों ने कार्यवाही के दौरान एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे. आखिर में उनके बच्चों की कस्टडी करिश्मा को दी गई.

संजय कपूर ने कर ली थी दूसरी शादीबता दें कि संजय कपूर ने करिश्मा कपूर से तलाक के कुछ साल बाद मॉडल और एंटरप्रेन्योर प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी. कपल का एक बेटा है जिसका नाम उन्होंने अज़रियास कपूर रखा. इस बीच, करिश्मा ने सिंगल रहना चुना और संजय से अलग होने के बाद दोबारा शादी नहीं की.
ये भी पढ़ें:-बिजनेस वर्ल्ड के टाइकून्स में से एक थे करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर, जानें एजुकेशन से प्रोफेशन तक सबकुछ
 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment