पंजाब में सत्ता संभालने के बाद से ही मान सरकार लगातार गरीब – वंचित वर्ग के उत्थान का काम कर रही है. मान सरकार की नीतियों और उनके सफल क्रियान्वयन से रंगला पंजाब का सपना साकार हो रहा है.
4727 परिवारों का कर्ज माफमुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर सरकार ने पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम के प्रति 31 मार्च 2020 तक बकाया 4727 परिवारों का कर्ज माफ कर दिया है. इससे इन परिवारों में खुशहाली का माहौल है. इन परिवारों को लगभग दो दशकों के कर्म था. इससे यह परिवार आर्थिक बोझ से जूझ रहे थे.
68 करोड़ रुपये की मिली सौगातमुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा की गई इस कर्ज माफी में कुल 68 करोड़ रुपये की राशि में लगभग 30 करोड़ रुपये मूलधन, 22 करोड़ रुपये ब्याज और 15 करोड़ रुपये दंडात्मक ब्याज शामिल हैं.
इस कर्ज के बोझ तले दबे परिवार लगातार माफी की गुहार लगा रहे थे. लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी इन परिवारों पर ध्यान नहीं दिया. अब मान सरकार ने कर्जमाफी की है, तो इन परिवारों के चेहरों पर खुशी आई है.
बजट में की थी घोषणामान सरकार द्वारा की गई यह कर्ज माफी हजारों परिवारों को बड़ी राहत देगी. वर्षों से कर्ज का बोझ झेल रहे इन परिवारों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से कर्जमाफी की गुहार लगाई थी.
इन परिवारों द्वारा संपर्क किए जाने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में कर्जमाफी का प्रावधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे.
मान सरकार द्वारा की गई कर्जमाफी संबंधित परिवारों में खुशहाली लेकर आएगी. लोग अपनी बचत से कर्ज चुकाने के बजाय अन्य काम कर सकेंगे. परिवार खुशहाल होंगे तो समाज खुशहाल होगा. समाज खुशहाल होगा तो पंजाब खुशहाल होगा.
कर्ज के तले दबे परिवारों को मान सरकार का उपहार
1