मानसा में एक प्राइवेट बैंक द्वारा कर्ज वापस न किए जाने के कारण एक परिवार के घर पर ताला लगा दिया गया। इस घटना के बाद पंजाब किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रुलदू सिंह मानसा के नेतृत्व में किसानों ने बैंक द्वारा लगाया गया ताला तोड़कर परिवार को फिर से घर में प्रवेश करा दिया। रुलदू सिंह ने बताया कि इस परिवार ने 2021 में बैंक से 9 लाख रुपए का कर्ज लिया था। परिवार ने इसमें से 5.72 लाख रुपए बैंक को अदा कर दिए थे। लेकिन घर में बीमारी आने के कारण बाकी रकम चुका नहीं पाए। परिवार भरना चाहता था कुछ पैसा परिवार बैंक को कुछ और पैसे भरना चाहता था, लेकिन बैंक पूरी बकाया राशि की मांग कर रहा था। इसके बाद बैंक ने घर पर ताला लगाकर परिवार को बेघर कर दिया। किसान नेता रुलदू सिंह ने कहा कि किसी भी मजदूर का घर, किसान की जमीन या छोटे व्यापारी का दुकान या व्यापार कर्ज में नीलाम नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर किसान नेता रामफल सिंह, गुरजंट सिंह, करनैल सिंह और सुखचरण सिंह भी मौजूद थे।
कर्ज न चुकाने पर बैंक ने लगाया घर पर ताला:मानसा में किसान नेताओं ने तोड़ा, परिवार को फिर से कराया घर में प्रवेश
1