पंजाब के पटियाला में कर्नल पुषपिंदर सिंह बाठ से मारपीट मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने जांच शुरू करते ही नए सिरे से एफआईआर दर्ज की है। इसमें तीन इंस्पेक्टरों समेत कुल छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों में इंस्पेक्टर रोनी सिंह, हैरी बोपाराय, हरजिंदर सिंह, राजवीर सिंह, सुरजीत सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। इन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 351(2), 109, 310, 117(1), 117(2), 126(2) और 190 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसकी कॉपी पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट समेत छह जगह भेजी गई। वहीं, कर्नल की पत्नी जसिवंदर कौर ने कहा कि मेरी जंग जारी है। परमात्मा पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि मैंने इस जगह के लिए 140 दिन लगातार जंग लड़ी है।
कर्नल पुषपिंदर बाठ मारपीट मामले में सीबीआई जांच शुरू:नई FIR दर्ज, तीन इंस्पेक्टरों समेत पांच लोगाें के नाम शामिल, हाईकोर्ट कर रहा निगरानी
1