कर्नाटक में लोकायुक्त ने बुधवार (23 जुलाई, 2025) को 8 सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की. लोकायुक्त की तरफ से ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर की गई. इनमें IAS अधिकारी वसंती अमर भी शामिल हैं. वसंती अमर अभी K-RIDE में स्पेशल डिप्टी कमिश्नर के पद पर हैं.
लोकायुक्त की टीम बेंगलुरु के आरटी नगर स्थित वसंती अमर के घर पर छापेमारी कर रही है. पिछले हफ्ते बेंगलुरु के हलसुर गेट पुलिस स्टेशन में वसंती अमर के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. आरोप है कि उन्होंने जून और सितंबर 2024 के बीच बेंगलुरु नॉर्थ के दासनपुरा होबली में 10.2 एकड़ जमीन के एक मामले में अवैध आदेश जारी किया था.
किसकी शिकायत पर छापेमारी ?लोकायुक्त ने ये कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस में बतौर ऑफिस असिस्टेंट तैनात प्रशांत खंगौड़ा पाटिल की शिकायत पर की है. पुलिस ने पहले एक गैर-संज्ञेय रिपोर्ट दर्ज की थी, लेकिन बाद में अदालत के आदेश के बाद इसे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 257 के तहत FIR में बदला गया.
किन-किन अधिकारियों के यहां छापेमारी ?IAS वसंती अमर के अलावा, बागली मारुति जो कि असिस्टेंट डायरेक्टर सिटी एंड रूरल प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट, सहकारनगर बेंगलुरु में तैनात हैं और बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (BBMP) के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एचवी येरप्पा रेड्डी के बेंगलुरु से जुड़े ठिकानों पर भी तलाशी चल रही है. बागली मारुति के यहां छापेमारी में भारी मात्रा में कैश, महंगी घड़ियां, कीमत आभूषण और कई अन्य सामान मिले हैं.
लोकायुक्त की टीम ने अन्य अधिकारियों के घरों पर भी छापे मारे. इनमें कौशल विकास उद्यमिता और आजीविका विभाग की संयुक्त निदेशक मंजुनाथस्वामी एम भी शामिल हैं. बी वेंकटरमा, ऑफिस असिस्टेंट के घर पर भी छापेमारी की गई.
इसके अलावा राजेश एम, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, KIADB, तुमकूर डिवीजन ऑफिस के यहां भी तलाशी ली गई. सुनील कुमार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, परिवार और कल्याण कार्यालय, कलबुर्गी और शेकु, असिस्टेंट डायरेक्टर, जिला उद्योग केंद्र कोप्पल के घरों पर भी छापेमारी की गई.
ये भी पढ़ें:
इलेक्शन कमीशन ने उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर शुरू की प्रक्रिया, जल्द ही तारीख की होगी घोषणा
कर्नाटक में लोकायुक्त की 8 सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर रेड, कैश, महंगी घड़ियां, गहने बहुत कुछ मिला
2