कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने शनिवार (12 जुलाई, 2025) को राज्य के मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी अटकलों के बीच एक बयान दिया है. उन्होंन कहा कि मुख्यमंत्री पद जैसे मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करना उनका काम नहीं है, बल्कि 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को फिर से सत्ता में लाना उनकी प्राथमिकता है. हालांकि, इस दौरान कुर्सी को लेकर दिए उनके बयान ने नई अटकलों को भी हवा दे दिया है.
डी.के. शिवकुमार का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कर्नाटक में पावर शेयरिंग और सत्ता के नेतृत्व के संभावित परिवर्तन को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. हालांकि, राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पहले ही इन अटकलों को सिरे से खारिज कर चुके हैं और उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा है कि वह अपने पूरा पांच साल के कार्यकाल को जरूर पूरा करेंगे.
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दिया बयान
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने कहा, “इस बारे में पार्टी सही समय पर अपना फैसला करेगी. मैं इस बारे में कोई भी चर्चा करना नहीं चाहता हूं. यह कोई ऐसा मुद्दा नहीं है, जिसकी सार्वजनिक तौर पर चर्चा की जाए. हमारा काम 2028 को होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को फिर से सत्ता में लाना है.”
हालांकि, शनिवार (12 जुलाई) को दिए गए एक अन्य बयान में शिवकुमार ने मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलों को फिर से हवा दे दी. उन्होंने कहा, “कुर्सी मिलने में मुश्किल होती है. लेकिन, जब कुर्सी मिलती है तो आपको आकर उस पर बैठना पड़ता है.”
समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने यह टिप्पणी बेंगलुरु बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित नादप्रभु केंपेगौड़ा जयंती समारोह के उद्घाटन के दौरान शुक्रवार (11 जुलाई, 2025) को की थी.
कार्यक्रम में मौजूद वकीलों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा, “यहां तो बहुत सारी कुर्सियां हैं, आइए और बैठ जाइए. कुर्सी मिलना मुश्किल होता है. लेकिन जब कुर्सी मिलती है, तो आकर बैठना पड़ता है. लेकिन अगर आपलोग अपने आप को देखें तो लगता है कि आप त्यागी हैं.”
यह भी पढ़ेंः ‘मुझ पर भरोसा रखिए, मैं कुछ भी बर्बाद नहीं होने दूंगी’, राधिका यादव ने ‘कातिल’ पिता से क्यों कही थी ये बात?
कर्नाटक में CM बदलने के सवाल पर डीके शिवकुमार बोले- ‘पार्टी करेगी फैसला, मुझे…’
3