दिल्ली पुलिस ने एक कथित लूट की घटना का खुलासा करते हुए महज दो घंटे में खुद पर ही लूट की साजिश रचने वाले एक कर्मचारी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ठगी की गई पूरी रकम 6 लाख 36 हजार पांच सौ, एक आईफोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को बरामद कर लिया है.
दिल्ली पुलिस के मुतबिक 26 जुलाई को एक पीसीआर कॉल मिली कि खारी बावली दिल्ली में एक व्यक्ति से बंदूक की नोंक पर लूटपाट की गई है. क्राइम स्पॉट पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से कॉल करने वाले राहुल ने बताया कि वह अपने मालिक की दुकान से करीब 7 लाख कैश लेकर सदर बाजार की तरफ जा रहा था. तभी खारी बावली में तीन हथियारबंद लोगों ने उस पर हमला कर पैसा लूट लिया.
कहानी में पाया गया विरोधाभास
राहुल ने आगे कहा कि उसके हाथ पर ब्लेड से कट और टी-शर्ट पर चाकू से काटे जाने के निशान भी थे. हालांकि, जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो राहुल की कहानी में कई विरोधाभास सामने आए. टी-शर्ट पर कट के निशान और हाथ की चोट खुद बनाई गई प्रतीत हुई.
दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी से खोला राज
दिल्ली पुलिस इस लूट की वारदात को सुलझाने में जुट गई. 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर खुलासा हुआ कि राहुल दो अन्य व्यक्तियों के साथ कपड़ा मार्केट से चला और गोल हट्टी, चर्च मिशन रोड पर सिगरेट पीने रुका. फिर नया बाजार पर उसने कैश से भरा बैग अपने साथियों को सौंप दिया और खुद खारी बावली पहुंचकर झूठी पीसीआर कॉल की.
पूछताछ में राहुल ने कबूल किया कि उसने अपने दो साथियों धर्मेंद्र उर्फ आर्यन और ऋषि वर्मा के साथ मिलकर अपने मालिक को ठगने की साजिश रची थी. प्लान के तहत पैसे उनके हवाले कर झूठी लूट की कहानी बना दी.
पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट
दिल्ली पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये आरोपियों की लोकेशन बागपत में ट्रेस हुई. पुलिस ने बिना देरी किए उन्हें बरौत-मुजफ्फरनगर रोड से कार में भागते समय दबोच लिया. दोनों आरोपी केदारनाथ की ओर भागने की फिराक में थे.
पुलिस को उनके पास से 4 लाख 14 हजार नकद, बैंक खाते से निकाले गए एक लाख 72 हजार घर से, टैक्सी ड्राइवर के पास से 50 हजार और आईफोन बरामद किया. वहीं वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली गई, जो आरोपी धर्मेंद्र के पिता के नाम पर थी.
पुलिस की जांच जारी
दिल्ली पुलिस पूरे मामले की अभी जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करके पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके इस वारदात में और भी लोग शामिल थे या फिर नहीं.
कर्मचारी ने 2 दोस्तों संग रचा लाखों की लूट का नाटक, दिल्ली पुलिस ने कुछ ही देर में ऐसे किया पर्दाफाश
2