उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, यहां पर एक 16 वर्षीय लड़की को एक साल के भीतर 7 बार सांप ने काटा है, लड़की को काटने के बाद सांप गायब हो जाता हैं. लड़की को बार-बार सांप के काटने पर परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते हैं. लड़की के साथ हो रही यह अजीबो-गरीब घटना पूरे गांव सहित जनपद मे चर्चा का विषय बनी हुई है कि आखिर क्यों लड़की को सांप बार-बार काट रहा हैं.
दरअसल, पूरा मामला हमीरपुर जनपद की राठ कोतवाली क्षेत्र के इटायल गांव का हैं. यहां के रहने वाले भवानीदीन सैनी की 16 बर्षीय बेटी डॉली को एक साल के भीतर 7 बार सांप ने काटा है, इस खबर से गांव में सनसनी फैल गई है. डॉली व उसके परिजनो का कहना है कि डॉली को सांप दिखाई देता हैं और उसे बार-बार काटता भी हैं. उसे सपने मे भी सांप दिखाई देता हैं.
उंगलियों पर दिखाया सांप के काटने का निशानडॉली के परिजनों ने बताया कि वह सांप के डर से अपनी बहिन के घर उसके ससुराल गई लेकिन वहां भी उसको सांप ने काटा जिससे वो फिर अपने घर लौट आई वह काफी डरी हुई है. डॉली के परिजनों ने डॉली के हाथ की उंगलियों पर सांप दंश के निशान दिखाते हुए बताया की सांप के द्वारा काटे जाने पर हर बार डॉली की तबीयत बहुत ख़राब हो जाती हैं. मगर समय पर इलाज होने से वो ठीक हो जाती हैं.
फतेहपुर में भी आ चुका है ऐसा मामलावही गांव के लोग इस घटना के बारे मे तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. कोई इसे दैवीय आपदा तो कोई पुराने जन्म से जोड़कर देख रहा हैं. अब मामले की सच्चाई जो भी हो फिलहाल पूरे जनपद मे चर्चा का विषय बना हुआ हैं. आपको बता दें कि कुछ इसी तरह का मामला एक साल पूर्व भी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद से सामने आ चुका है. फतेहपुर के रहने वाले विकास नाम के एक शख्स को कथित तौर पर 40 दिनों के भीतर सात बार सांप ने काटा था. विकास का कहना था कि उसे सांप सपने में दिखाई देता है.
कलयुग में सांप का बदला! एक साल में युवती को 7 बार सांप ने काटा, सपने में भी देता है दिखाई
0