रोहतक जिले के कलानौर स्थित प्राचीन श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर भोले बाबा के जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोहतक विधायक भारत भूषण बतरा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जहां उन्होंने भोले बाबा की पूजा अर्चना करते हुए भोले बाबा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु गद्दियों से संत महापुरुष भी पहुंचे वहीं जागरण कार्यक्रम में विभिन्न गुरु गद्दियों से संत महापुरुष भी पहुंचे और भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं जागरण कार्यक्रम के दौरान सूरत से पहुंचे भजन गायक योगेश जुनेजा द्वारा भोले बाबा जी का मनमोहक गुणगान किया गया। जिस पर भक्तजन झूमते नजर आए। मंदिर कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रात 12 बजे से ही जलाभिषेक शुरू वहीं जैसे ही रात के 12 बजे शिव भक्त कांवड़ियों द्वारा शिवलिंग पर गंगाजल अर्पण करना प्रारंभ हो गया। सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त कांवड़िए हरिद्वार, गंगोत्री आदि स्थानों से कावड़ लेकर कलानौर के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी कावड़ भोले बाबा जी को समर्पित कर पूजा अर्चना की।
कलानौर के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि जागरण:विधायक भारत भूषण बतरा ने की पूजा, सैकड़ों कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक
3