रोहतक के ब्लॉक कलानौर में नगर पालिका के कार्यालय पर कोर्ट के आदेश से कल ताला जड़ा गया था, जो 11 जुलाई तक लगा रहेगा। वहीं दूसरे दिन भी नगर पालिका कार्यालय में कामकाज नहीं हो सका। सभी कर्मचारी व चेयरमैन कोर्ट में पहुंचे और अपना पक्ष रखा। लेकिन पीड़ित के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए 11 जुलाई तक का समय मांगा। शिकायतकर्ता धनसिंह ने बताया कि 2019 में गली निर्माण में बरती लापरवाही को लेकर कोर्ट में केस फाइल किया था। नगर पालिका ने गली का निर्माण अधिक ऊंचाई पर कर दिया, जिससे उसका मकान नीचे हो गया। कोर्ट ने इस मामले में नगर पालिका को आदेश दिया कि गली का निर्माण दोबारा करवाया जाए। नगर पालिका ने कोर्ट के आदेश की अवमानना करते हुए गली का लेवल नीचे नहीं करवाया, जिसके कारण मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर नगर पालिका के कार्यालय को ताला लगा दिया। इस मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई भी हुई, लेकिन पीड़ित के वकील एडवोकेट दीपक भारद्वाज की तरफ से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांग लिया, जिसके कारण अब 11 जुलाई तक कार्यालय बंद रहेगा। वकील की तरफ से संपत्ति कुर्क करने की दी थी दलील
धन सिंह के वकील एडवोकेट दीपक भारद्वाज ने कोर्ट में दलील दी कि नगर पालिका की तरफ से कोर्ट की अवमानना की गई है। ऐसे में नगर पालिका की संपत्ति को कुर्क किया जाए। नगर पालिका इस मामले में अपना पक्ष रखने भी नहीं पहुंच रहा। वकील की दलीलों के बाद कोर्ट ने अपना निर्णय सुना दिया और नगर पालिका की गाड़ियों को भी जब्त करने के निर्देश दिए थे। 2 दिन से नगर पालिका का कामकाज हुआ प्रभावित
नगर पालिका कलानौर में दो दिन से कामकाज पूरी तरह से प्रभावित रहा। लोग अपना काम लेकर नगर पालिका तो पहुंचे, लेकिन वहां कोई कर्मचारी नहीं मिला। साथ ही कार्यालय पर भी ताला लटका हुआ था। वहीं, 11 जुलाई तक कार्यालय बंद रहेगा, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दोपहर को हुई कोर्ट में सुनवाई
नगर पालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि राजू निर्मल व स्टाफ सदस्य सुबह ही कोर्ट पहुंच गए। मामले में दोपहर को सुनवाई हुई, जिसमें नगर पालिका सचिव व चेयरमैन की तरफ से कहा गया कि उन्हें कार्यालय खोलने की अनुमति दी जाए। हमें 28 मई को एक्स पार्टी बनाया गया था, इसलिए कोर्ट तालाबंदी के निर्णय को बदल दें। 11 जुलाई को पीड़ित पक्ष की तरफ से दिया जाएगा जवाब पीड़ित पक्ष के वकील दीपक भारद्वाज ने नगर पालिका अधिकारियों की बात को सुनने के बाद जवाब की कॉपी मांगी और कोर्ट से अपना जवाब दाखिल करने के लिए 11 जुलाई तक का समय मांगा। ऐसे में अब 11 जुलाई को अगली सुनवाई होगी, तब तक नगर पालिका कलानौर के कार्यालयों पर कोर्ट के आदेश से ताला लटका रहेगा।
कलानौर नगर पालिका पर 11 जुलाई तक लटके रहेंगे ताले:कोर्ट में हुई मामले की सुनवाई, जवाब के लिए पीड़ित के वकील ने मांगा समय
2