रोहतक जिले के कलानौर में प्रशासन द्वारा नियंत्रित क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत गांव जिंदराण कलां में तीन अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई। जिसमें दो निर्माणों को ध्वस्त किया गया, जबकि एक को सील कर दिया गया। डीसी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में अवैध निर्माण या अवैध कॉलोनियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। अभियान के दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। डीसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी जीवन भर की कमाई को अवैध निर्माण या कॉलोनियों में निवेश न करें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नियमित अंतराल पर अवैध निर्माण और कॉलोनियों को गिराने का अभियान चलाया जाता रहेगा। नगर योजनाकार ने की लोगों से अपील जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने नागरिकों से अपील की है कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण करने से पहले नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के निदेशक से सीएलयू अनुमति अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना सीएलयू अनुमति के चल रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ समय-समय पर इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी। नागरिक अपनी पूंजी निवेश करने से पहले सैक्टर-1 स्थित नगर योजनाकार कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर जाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कलानौर में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर:दो निर्माण गिराए, एक को किया सील; डीसी बोले-बिना जांच करें कॉलोनियों में न लगाएं पैसा
1