रोहतक जिले के कलानौर में नगर पालिका सफाई कर्मचारी बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल पर चले गए। सफाई कर्मचारियों ने कलानौर इंदिरा पार्क के सामने एकत्रित होकर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रही है। जिसके चलते वह हड़ताल पर बैठने को मजबूर हैं। कई बार सौंपे जा चुके ज्ञापन जानकारी देते हुए नगर पालिका सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान अनिल कागड़ा ने बताया कि नगर पालिका सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले कलानौर में आज लगभग 50 सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं। सफाई कर्मी लंबे समय से सैलरी बढ़ोतरी ,कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, समान काम समान वेतन आदि मांग उठाते आ रहे हैं। कई बार दफा संबंधित विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके सरकार है कि उनकी मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रही है । केवल घोषणा तक ही सीमित नेता सफाई कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना का समय हो अथवा अन्य कोई घड़ी सफाई कर्मचारियों ने हर वक्त बेहतरीन कार्य का प्रदर्शन किया, परंतु जब उनकी मांगों को पूरा करने का समय आता है, तो सरकार में बैठे नेता केवल घोषणा तक ही सीमित रह जाते हैं। ऐसे में मजबूरन वह हड़ताल पर बैठने को विवश है। उनकी मांग है कि सरकार उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करें।
कलानौर में नगरपालिका सफाई कर्मचारियों की हड़ताल:समान काम समान वेतन की मांग, बोले-भाजपा सरकार कर रही नजरअंदाज
3