रोहतक में कलानौर के वार्ड-11 में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तेज बारिश के कारण गलियों और घरों में जलभराव हो गया है। सीवर ओवरफ्लो होने से बरसाती पानी की निकासी बाधित हो चुकी है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वार्ड 11 का कलानौर निगाणा रोड से लगता एरिया और महावीर मंदिर वाली गली में भारी जलभराव है। घरों के अंदर और बाहर गंदा पानी खड़ा होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। हर बारिश के बाद भरता है पानी वार्डवासियों का कहना है कि वे इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर चुके हैं। लेकिन अब तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। हर बारिश के बाद वार्ड में बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं। मोटर लगाकर घरों से निकाल रहे गंदा पानी वर्तमान में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पिछले पांच दिनों से गंदा पानी वार्ड की गलियों और घरों के अंदर भरा हुआ है। प्रशासन की अनदेखी के कारण लोगों को स्वयं मोटर लगाकर घरों से गंदा पानी निकालना पड़ रहा है। गंदे पानी पर मक्खी-मच्छर मंडराने से डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। वार्डवासियों ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि कई सालों से बनी हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चुनाव के दौरान वोट लेने के लिए सभी नेता यहां आते हैं। लेकिन चुनाव के बाद कोई भी उनकी सुध लेने नहीं आया है। उन्होंने सरकार में बैठे प्रतिनिधियों से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
कलानौर में बारिश से घरों में भरा पानी:लोग मोटर लगाकर निकाल रहे, बोले-5 दिनों से गलियों में जलभराव, प्रशासन की अनदेखी
2