कैथल जिले के गांव खरक पांडवा में राष्ट्रीय राजमार्ग-152 पर बने अंडरपास में बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। इस समस्या के समाधान के लिए जय बाबा पागल पीर गो चिकित्सालय ट्रस्ट अध्यक्ष पं. बलवीर सिंह ने उपायुक्त कैथल को ज्ञापन सौंपा है। कीचड़ में गिरकर बच्चे घायल वहीं अंडरपास में जमा पानी से स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ और पानी से भरे रास्ते को पार करते समय कई बार बच्चे गिरकर घायल हो चुके हैं। कॉलेज जाने वाली स्टूडेंट को लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रशासन को कई बार दी शिकायत ग्रामीण बुजुर्गों को दवाइयों, अस्पताल या पंचायत से जुड़े कामों के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ट्रस्ट अध्यक्ष पं. बलवीर सिंह ने बताया कि यह समस्या कई वर्षों से हर मानसून में दोहराई जाती है। प्रशासन को कई बार मौखिक और लिखित रूप से इस बारे में बताया गया है। जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था की मांग सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सहारण ने कहा कि उन्होंने समस्या को कई बार हरियाणा सरकार और संबंधित विभागों के सामने रखा है। लिखित रिपोर्ट भी दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ज्ञापन में अंडरपास की जलनिकासी की स्थायी और तकनीकी व्यवस्था की मांग की गई है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का मिला समर्थन सहारण ने कहा कि यह केवल गांव की नहीं, पूरे क्षेत्र की सामूहिक समस्या है, और इस पर तत्काल कदम उठाया जाना चाहिए। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और सामाजिक संस्थाओं का भी मिला समर्थन इस ज्ञापन पर कैथल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर कर समर्थन जताया। उन्होंने प्रशासन से अपील की, कि यह अंडरपास क्षेत्र की प्रमुख संपर्क कड़ी है। इसे सुरक्षित व सुचारु बनाना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। समाधान नहीं होने पर होगा जनआंदोलन ज्ञापन में यह चेतावनी दी गई है कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो ग्रामीण समाज, ट्रस्ट और स्थानीय प्रतिनिधि मिलकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। यह आंदोलन केवल सुविधा नहीं, जनजीवन और सुरक्षा की रक्षा के लिए होगा।
कलायत के अंडरपास में जलभराव, ग्रामीण परेशान:डीसी से मिले ट्रस्ट और सरपंच प्रतिनिधि, गिरकर घायल हो रहे वाहन ड्राइवर
1