हरियाणा के कैथल जिले के कलायत स्थित बिजली निगम कार्यालय में शाम के समय आग लग गई। बिजली की तारों पर पक्षी बैठने से शॉर्ट सर्किट हुआ। तेज हवाओं के कारण कार्यालय परिसर में खड़ी सूखी झाड़ियों में आग लग गई। वहींआग लगने की सूचना मिलते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे मशक्कत कर आग पर काबू पाया। किसी प्रकार की हताहत नहीं जानकारी के अनुसार एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि शाम के समय तारों पर पक्षी बैठने से शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिसकी जानकारी विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को दी। वहीं फायर बिग्रेड की गाड़ियां समय रहते मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। वहीं हादसे में परिसर में खड़ी सूखी झाडिय़ां जल गई और किसी प्रकार की हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
कलायत के बिजली निगम परिसर में लगी आग:तार पर पक्षी बैठने से शॉर्ट सर्किट, सूखी झाड़ियां जलकर राख
9