कैथल जिले के कलायत क्षेत्र के कई गांवों में सिंचाई के पानी की भारी किल्लत से फसलें सूख रही हैं। इस समस्या को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया है। यह इलाका पूरी तरह नहरी पानी पर निर्भर है। न तो बारिश हो रही है और न ही सिंचाई संसाधनों से सूखे खेतों को पानी मिल रहा है। सिंचाई संसाधनों में पानी नहीं पहुंच रहा किसानों का आरोप है कि कपिल मुनि माइनर, कैलरम, सिरसा पैरेलल और अन्य सिंचाई संसाधनों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। उनका कहना है कि नहर विभाग जानबूझकर पानी की आपूर्ति में बाधा पैदा कर रहा है। सुदैकन डिस्टीब्यूट्री के कांक्रीटीकरण कार्य पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। किसानों ने योजना कार्य में भारी कोताही, लापरवाही और गोलमाल के आरोप लगाए हैं। योजना कार्य की जांच करवाने की मांग कर रहे हैं। भाकियू ने बैठक कर रखी मांग भारतीय किसान यूनियन की सामूहिक बैठक मार्किट कमेटी में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान गुरनाम सिंह सहारण ने की। बैठक में बताया गया कि बरसाती नलके लगने का समय 15 जुलाई का होता है, लेकिन अब तक भी नहरी नलके यानि बरसाती मोगे नहीं लगे हैं। इसके कारण फसलें खराब हो रही हैं। किसानों ने 29 जुलाई से पहले बरसाती मोगे लगाने की मांग की है। 30 जुलाई को प्रदर्शन की चेतावनी अगर ऐसा नहीं हुआ, तो 30 जुलाई को प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। किसानों का कहना है कि पिछली सरकारों ने बरसाती मोगे लगाकर उन्हें पानी दिया था। वे सवाल उठा रहे हैं कि वर्तमान सरकार पानी क्यों नहीं दे रही है। किसान हताश और निराश हैं। मुख्य नहरी सिरसा ब्रांच और धमतान साहिब में सिंचाई का पानी घटा दिया गया है। किसानों को खाद भी नहीं मिल रहा है। बैठक में ये किसान रहे शामिल इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह चोशाला, संदीप गिल, प्रीतम सिंह, महेन्द्र सिंह, सुरेश सरपंच, कृष्ण मोर, बलवान, उन्नु सिंह, शमशेर सिंह, राजेश राणा, मोहन राणा और गुरनाम सिंह सहारण सहित कई किसान नेता मौजूद थे। सिरसा ब्रांच के उद्गम केंद्र बुड्ढा हेड़ा डैम पर पर्याप्त मात्रा में पानी मौजूद नहीं है, पंजाब की ओर से आने वाला पानी अभी तक पर्याप्त मात्रा में हरियाणा की तरफ नहीं पहुंच रहा। जल्द होगी समस्याएं दूर-एसडीओ जल संसाधन विभाग एसडीओ अखिल कौशिक ने कहा किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही पौंड पर पानी पूरा होने के पश्चात सिरसा ब्रांच में प्रचुर मात्रा में पानी छोड़कर किसानों की समस्याओं का हल किया जाएगा।
कलायत में किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन:पानी की किल्लत, फसलें सूख रही, बरसाती मोगे न लगने पर जताया रोष
0