कैथल में कलायत के गांव बड़सीकरी कलां में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। जन स्वास्थ्य विभाग ने गांव में लाखों रुपए खर्च कर 1200 फीट गहरा बोर लगाया था। लेकिन पिछले चार महीनों से यह पंप सेट निष्क्रिय पड़ा है। गर्मी के मौसम में ग्रामीण पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रपाल सिंह ने बताया कि विभाग ने पेयजल समस्या के समाधान का दावा करते हुए यह पंप सेट लगाया था। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि उन्हें निर्बाध जल आपूर्ति मिलेगी। लेकिन बोर लगने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। सीएम सैनी को शिकायत करने का फैसला स्थानीय निवासी चंद्रपाल राठी, मुनीम, सोनू, बसाऊ शर्मा, प्रवीन राठी, कुलदीप और संदीप सहित कई ग्रामीणों ने इस मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को शिकायत करने का निर्णय लिया है। ग्रामीण निर्माण एजेंसी के पूर्व और वर्तमान कार्यों की जांच की मांग कर रहे हैं। जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता रवि पूनिया ने केवल इतना बताया कि गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए 1200 फीट गहरा बोर लगाया गया है।
कलायत में पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान:चार महीने से बंद पड़ा पंप, बोले-सीएम सैनी से करेंगे शिकायत
5