कैथल जिले के कलायत में सजूमा रोड को प्राचीन बड़ी चौपाल से जोड़ने वाला मां बसंती मंदिर रोड सीवरेज के पानी से जर्जर हो गया है। बिना बरसात के भी इस गली में सीवरेज का पानी जमा रहता है। मुख्य रोड कई जगहों से धंस चुका है। आसपास के घरों और दुकानों में दरारें आ गई हैं। नगर पालिका के दावे खोखले स्थानीय लोगों के अनुसार जन स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यवस्था को सुधारने का प्रयास करती है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन के सौंदर्यीकरण के दावे खोखले साबित हुए हैं। नगर पालिका ने इस गली की जिम्मेदारी पूरी तरह जन स्वास्थ्य विभाग पर छोड़ दी है। जबकि गली की लेवलिंग और सुगम स्थिति बनाने की जिम्मेदारी नगर पालिका की है। रोड की स्थिति इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। व्यवस्था सुधारने में जनता का सहयोग जरूरी दोपहिया और चार पहिया वाहन धंस सकते हैं। जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ नरेश कुमार और जेई रवि पूनिया ने बताया कि सीवरेज प्रणाली को सुचारू रखने के लिए विभाग की टीम लगातार काम कर रही है। व्यवस्था को सुधारने में जनता का सहयोग भी जरूरी है। विभाग जल्द ही शहर में सीवरेज और पेयजल लाइन को मजबूत करने का काम शुरू करेगा। इससे बड़ी चौपाल से जुड़ी गलियों की स्थिति में सुधार होगा।
कलायत में बड़ी चौपाल का मुख्य रोड बना नाला:सीवरेज का पानी जमा, सड़क धंसी, घरों में आई दरारें
2