कैथल में कलायत नगर पालिका में विकास कार्यों के नाम पर घोटाला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी को लेकर शिकायत की है। नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में कच्ची मिट्टी पर निम्न श्रेणी की ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि निर्माण में सीमेंट की जगह केवल रेत का उपयोग कर मजबूत निर्माण का झूठा दावा किया जा रहा है। श्री खाटू श्याम मंदिर की नई गली, पीर फकीर कालोनी और अन्य वार्डों में निर्माण कार्य में अनियमितताएं पाई गई हैं। वार्ड 16 में गंदे पानी में गली निर्माण को लेकर पहले भी विवाद हुआ था। पालिका कार्यालय में चिपकाए नोटिस अधिकारियों ने जनसहभागिता की अनदेखी करते हुए पालिका कार्यालय में मनमाने नोटिस चिपका दिए हैं। सांसद नवीन जिंदल की फटकार के बावजूद विवादित नोटिस नहीं हटाए गए। समाजसेवी संगठनों ने घटिया निर्माण करने वाली एजेंसियों को काली सूची में डालने की मांग की है। मौके पर पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम लोगों ने कहा कि एक अधिकारी अपने तबादले के लिए जानबूझकर लोगों को परेशान कर रहा है और प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम कलायत पहुंच गई है। भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
कलायत में विकास कार्यों में घोटाला:ग्रामीण बोले-नगर पालिका कर रही घटिया सामग्री से निर्माण; सीमेंट की जगह रेत का उपयोग
1