अंबाला में भगवान विश्वकर्मा मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलायत के विश्वकर्मा युवा संगठन प्रधान और पार्षद प्रीत जगदेव को सम्मानित किया गया। भगवान विश्वकर्मा महापुराण के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में जगदेव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंदिर प्रबंधन कमेटी ने समाज के विकास में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया। प्रीत जगदेव ने कलायत के कपिल मुनि सरोवर तट पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब कलायत में विश्वकर्मा तख्त स्थापित करने का लक्ष्य है। सभी लोगों ने प्रस्ताव पर दी सहमति इस कार्य के लिए उन्होंने देश-प्रदेश के समाज संगठनों से सहयोग मांगा। समाज के सभी लोगों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई। कार्यक्रम में महापुराण कथा वाचक दर्शन धीमान मौजूद रहे। मंदिर प्रबंधन कमेटी से प्रधान अमरजीत धीमान, मामराज धीमान, सोहनलाल धीमान, सागर धीमान, सुरेश धीमान, भीमेश धीमान, संदीप धीमान, अजय राइका सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कलायत में विश्वकर्मा तख्त स्थापना का प्रस्ताव:पार्षद बोले-समाज संगठनों से सहयोग मांगा था, सभी लोगों ने दी सहमति
4