कलायत से विधायक विकास सहारण ने सोमवार को एक निजी प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह के दौरान बीजेपी सरकार और पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता सिर्फ वादे करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते। विधायक सहारण ने पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि ढांडा मंत्री रहते कलायत में कोई भी महत्वपूर्ण काम नहीं करवा सकीं और अब पुराने अधूरे कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश कर रही हैं। अधूरी परियोजनाओं पर जताई नाराजगी परशुराम समुदाय केंद्र की बदहाली
सहारण ने बताया कि भगवान परशुराम समुदाय केंद्र पर करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद उसकी हालत खस्ताहाल है। यह केंद्र अब उपेक्षा का शिकार है, नशेड़ियों का अड्डा बन गया है और खंडहर में तब्दील हो रहा है। सरकार ने इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया है। बाईपास सड़क की मांग फिर उठी कलायत में नेशनल हाईवे से अनाज मंडी तक बाईपास सड़क की कमी के कारण आए दिन जाम की स्थिति रहती है। सहारण ने कहा कि लोग भारी परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब उनके पिता जयप्रकाश विधायक थे, तब उन्होंने खरक पांडवा नेशनल हाईवे से अनाज मंडी तक नहर किनारे सड़क निर्माण की बार-बार मांग की थी। यह मुद्दा अब वे फिर से विधानसभा में उठाएंगे।
कलायत MLA ने अधूरी परियोजनाओं पर जताई नाराजगी:ढांडा पर श्रेय छीनने का आरोप, परशुराम केंद्र और बाईपास सड़क की दुर्दशा गिनाई
1