0
सावन माह के चलते रविवार को नवविवाहिताएं कलियों का शृंगार करके दुर्ग्याणा तीर्थ में ठाकुर जी का आशीर्वाद लेने पहुंची। बटाला रोड से नवविवाहित जोड़ा अमित और सुनीता ने बताया कि शादी के बाद माथा टेकने पहुंचे है। इसी तरह नव विवाहिता दामनी और उनके पति ने कहा कि सावन में ठाकुर जी के दर्शन करके वह धन्य हो गए। बता दें कि 20 को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में ठाकुर जी का श्रृंगार किया जाएगा।