लुधियाना| एचवीएम ग्लोबल स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। यह दिन स्टूडेंट्स में देशभक्ति और कृतज्ञता की भावना जागृत करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मनाया गया। पहली और चौथी तक के स्टूडेंट्स के लिए एक कविता पाठ प्रतियोगिता करवाई गई, जिसे दो श्रेणियों में विभाजित किया गया। साथ ही, पांचवीं और सातवीं तक के स्टूडेंट्स के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कविता पाठ प्रतियोगिता पहली और दूसरी तक में त्विशा ने पहला स्थान, मायरा और अनन्या ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ऋतिक ने तीसरे स्थान हासिल किया। तीसरी और चौथी तक अदिति ने फर्स्ट, मोहम्मद उमर और अगमजोत सिंह सेंकेड और वैभव ने थर्ड पॉजिशन हासिल किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता पांचवी और सातवीं तक सान्वी ने पहला स्थान, मनीष ने दूसरा स्थान और नैंसी ने तीसरा स्थान जीता। प्रिंसिपल प्रगति कपूर ने कहा कि कारगिल विजय दिवस जैसे आयोजन हमें उन बलिदानों की याद दिलाते हैं, जो हमारे देश की रक्षा के लिए दिए गए। यह देखकर अत्यंत गर्व होता है कि हमारे विद्यार्थियों ने अपनी कविताओं और चित्रों के माध्यम से देशभक्ति की गहराई को महसूस कराया।
कविता पाठ, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में त्विशा, अदिति व सान्वी ने जीत हासिल की
2
previous post