कश्मीरी पंडितों के सबसे बड़े संगठन पानुन कश्मीर ने बीजेपी पर विस्थापित समुदाय को राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. संगठन ने कहा है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के जो फायदे होने चाहिए थे, वह नहीं हुए हैं. जम्मू में संगठन के अध्यक्ष डॉ अजय चुंगू ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक संचालित करने के तरीके के प्रति सेना और सुरक्षा बलों को अपना हार्दिक सम्मान और प्रशंसा व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि पहलगाम नरसंहार के बाद भारत सरकार द्वारा घोषित नया सामान्य, जम्मू कश्मीरी और कश्मीर में इस्लामी आतंकवादी हिंसा के मुख्य उद्देश्य के रूप में हिंदू नरसंहार की स्पष्ट और स्पष्ट मान्यता पर आधारित होना चाहिए था. चुंगू ने कहा कि यह अनिवार्य रूप से भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान को एक आतंकवादी राज्य के रूप में मान्यता देने पर भी आधारित होना चाहिए था.
भविष्य के सुरक्षा अभियान भी खतरे में पड़ जाएंगे- चुंगू
संगठन ने कहा कि भारत सरकार द्वारा एक बार फिर जिहादी आतंकवाद के नरसंहारी उद्देश्यों को पहचानने से कतराना और पाकिस्तान को एक आतंकवादी राष्ट्र के रूप में मान्यता देने से बचना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे निश्चित रूप से भारत सरकार द्वारा घोषित नए सामान्य पर आधारित भविष्य के सुरक्षा अभियान भी खतरे में पड़ जाएंगे.
उन्होंने कहा कि हम बिना किसी हिचकिचाहट के यह कहना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हिंसा, विशेष रूप से पहलगाम नरसंहार, के उद्देश्य को हिंदू-मुस्लिम एकता में खलल डालना, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी अभियानों के उद्देश्यों को कमजोर करने और उन्हें तोड़-मरोड़ कर पेश करने के समान है.
कुछ हजार हिंदुओं का पूरी तरह से धार्मिक सफाया हुआ- अजय चुंगू
अजय चुंगू ने कहा कि पहलगाम नरसंहार, साथ ही डांगरी, शिव खोरी, बालटाल में किए गए हिंदू नरसंहार और कश्मीर में हिंदुओं की चुनिंदा हत्याएं, जिनके कारण बीजेपी शासन के दौरान दो बार कश्मीर में रहने वाले कुछ हजार हिंदुओं का पूरी तरह से धार्मिक सफाया हुआ, केवल छिपे हुए उद्देश्यों वाली भीषण हिंसा का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.
उन्होंने कहा कि ये कृत्य स्पष्ट रूप से एक निरंतर नरसंहार अभियान का गठन करते हैं. ये उसी नरसंहारक हमले का प्रतिनिधित्व करते हैं जो पहले कश्मीर के हिंदुओं पर किया गया था, जिसके कारण उनका धार्मिक सफाया हुआ था.
‘आतंकवाद को धर्मनिरपेक्ष और सामान्य बनाने का प्रयास किया’
उन्होंने कहा कि आतंकवादी हिंसा को हिंदुओं के खिलाफ नरसंहारी हिंसा के रूप में मान्यता न देना उसी बौद्धिक विध्वंसकारी जकड़न से प्रेरित प्रतीत होता है जिसने लंबे समय से भारत में इस्लामी आतंकवाद को धर्मनिरपेक्ष और सामान्य बनाने का प्रयास किया है.
चुंगू ने कहा, “बीजेपी के समय और कांग्रेस के समय में भी भारत सरकार जम्मू-कश्मीर में जिहादी अलगाववाद और आतंकवाद के वैचारिक उद्देश्यों को मान्यता न देने के इसी दृष्टिकोण से प्रेरित रही है.”
उन्होंने कहा कि पहलगाम नरसंहार और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी भारत सरकार हिंदू नरसंहार को नकारने की नीति पर चल रही है. यह एक ऐसे विखंडित दृष्टिकोण से प्रेरित है जो पाकिस्तान को एक दुष्ट राष्ट्र के साथ-साथ एक सामान्य राष्ट्र भी मानता है.
‘पाकिस्तानी सेना ही आतंकवाद को जन्म देती है’
संगठन अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार मानती है कि पाकिस्तानी सेना ही आतंकवाद को जन्म देती है और उसे कायम रखती है, फिर भी बार-बार कहती है कि भारत सरकार आतंकवादियों के खिलाफ है, न कि पाकिस्तान की सेना और राज्य के खिलाफ.
उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर भारत सरकार से अपील करते हैं कि वह इस बात को स्वीकार करे कि कश्मीर में हिंदुओं का नरसंहार हो चुका है और यह नरसंहारी युद्ध अभी भी जारी है. दरअसल, यह नरसंहारी युद्ध भारत के बाकी हिस्सों में भी फैल गया है, क्योंकि भारत सरकार इस नरसंहार को नकारती रही है.
अंत में उन्होंने कहा कि अगर भारत सरकार इसी तरह इनकार करती रही तो इसकी पुनरावृत्ति और भी तीव्र हो जाएगी. नया सामान्य, नई उम्मीद लेकर आएगा. हालांकि, जैसा कि हालात दिख रहे हैं, नया सामान्य, नए वेश में पुरानी असामान्यता ही प्रतीत होता है.
कश्मीरी पंडितों के सबसे बड़े संगठन का BJP पर बड़ा आरोप, ‘पाकिस्तान को एक आतंकवादी…’
1