भास्कर न्यूज़ | अमृतसर अबोहर में कारोबारी की हत्या के बाद अमृतसर और तरनतारन में कारोबारियों-डॉक्टरों से फिरौती मांगने का सिलसिला तेजी से बढ़ा है। 10 दिन में 7 मामले सामने आ चुके हैं। 2 मामलों में तो फिरौती न देने पर अमृतसर देहात में अस्पताल और बेकरी पर फायरिंग भी की गई। फिरौती के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठाने लगे हैं। व्यापारी और डाक्टरों में डर का माहौल बना हुआ है। फिरौती मांगने वाले 50 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक की डिमांड कर रहे हैं। पूरा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। फायरिंग के बाद गैंगस्टर कॉल करके पीड़ित को एक ही शब्द कह रहे हैं कि यह ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है। 7 जुलाई को लोपोके थाना अंतगर्त शहूरा गांव निवासी राजविंदर सिंह को फोन करके 50 लाख की फिरौती मांगी थी। कॉल करने वाले खुद का नाम गुरदेव सिंह उर्फ जस्सल बताया था। . 7 जुलाई को मत्तेवाल पुलिस ने उदोके कलां गांव निवासी रंजीत कुमार शिकायत पर 2 आरोपियों पर केस दर्ज किया। जेल में बंद गुरविंदर सिंह ने 30 लाख की फिरौती मांगी थी। उसने कहा था कि उसका भाई जसबंजीत सिंह दो दिन में पैसा लेने के लिए आएगा। . 7 जुलाई को गैंगस्टर लंडा के गुर्गे करन बाठ लंडा ने नागोके के गुरमेहर अस्पताल के मालिक परीक्षित कपूर से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। थाना वैरोंवाल के एएसआई चरनजीत सिंह ने लंडा और करन बाठ के खिलाफ केस दर्ज किया था। 8 जुलाई को गैंगस्टर जैसल चंबा ने चंबल निवासी दुकानदार दिलबाग सिंह से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। . 10 जुलाई को गैंगस्टर प्रभ दासूवाल ने फोन कर भिखीविंड के आनंद हार्ट मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के मालिक डॉ. नीरज और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए एक करोड़ रुपए फिरौती की मांग की। पुलिस ने केस दर्ज किया था। 11 जुलाई को रमदास के अधीन आते अड्डा सुधार स्थित प्राइवेट अस्पताल पर 50 लाख फिरौती न देने पर बाइक सवार दो युवकों ने गोलियां चलाई गई थी। डाक्टर कुलविंदर सिंह ने भागकर जान बचाई थी। अभी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। ^फिरौती के जो मामले सामने आते हैं, देहाती पुलिस उन मामलों पर कार्रवाई करती है। बेकरी के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। अगर किसी से फिरौती मांगी जा रही है तो वह पुलिस को शिकायत दें ताकि पुलिस ऐसे हमलों से पहले ही अपराधियों को पता लगा सके। – मनिंदर सिंह, एसएसपी देहाती
कस्बा चविंडा देवी में बाइक सवार 3 हमलावरों दिया वारदात को अंजाम, फायरिंग के बाद गैंगस्टर कॉल कर बोले रहे एक ही शब्द “यह तो…
4