कहीं आपका इंश्योरेंस भी तो नकली नहीं? दिल्ली में बिके 5 हजार से ज्यादा फर्जी कार बीमा, रैकेट का भंडाफोड़

by Carbonmedia
()

दिल्ली में फर्जी इंश्योरेंस से जुड़े बड़े घोटाले का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े इंश्योरेंस घोटाले की जांच शुरू कर दी है, जिसमें ग्राहकों को थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहनों के लिए बीमा पॉलिसी तो जारी की गई, लेकिन प्रीमियम दरें टू-व्हीलर वाहनों की थीं. 
यह घोटाला तब सामने आया जब मोटर एक्सीडेंट क्लेम्स ट्राइब्यूनल (MACT) ने बीमा कंपनी को थर्ड पार्टी दावों के नोटिस भेजने शुरू किए. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला कि दिल्ली में ही 5,613 से अधिक फर्जी बीमा पॉलिसी जारी की गई थीं, जिन्हें अब रद्द कर दिया गया है.
कैसे की गई धोखाधड़ी?
दिल्ली में करीब 5,613 फर्जी बीमा पॉलिसी जारी है. इनमें से थ्री-व्हीलर, फोर-व्हीलर, कमर्शियल गाड़ियाँ और कैब को टू-व्हीलर के रूप में दिखाया गया है. बीमा कंपनी के ई-मोटर पोर्टल और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भी दुरुपयोग किया गया है. वहीं फर्जी दस्तावेज, नकली ईमेल आईडी, फोन नंबर और एड्रेस का इस्तेमाल भरपूर किया गया है, साथ ही ग्राहकों को नकली पॉलिसी डाक्यूमेंट्स भेजे कर ये धोखाधड़ी किए गए हैं.
कैसे हुआ खुलासा और क्या निकले तथ्य
MACT कोर्ट द्वारा जब दावे भेजे गए, तब बीमा कंपनी को डेटा में गड़बड़ी नजर आई. कंपनी ने जब आंतरिक ऑडिट किया तो पाया कि इन 5,613 में से केवल 14 पॉलिसियों में ही वैध कॉन्टैक्ट डीटेल्स थीं – और वो भी बाद में फर्जी साबित हुईं. फील्ड वेरिफिकेशन में यह सामने आया कि इन पतों पर दी गई जानकारियां झूठी थीं. आरोपी लोगों ने जानबूझकर गलत कैटेगरी दर्ज कर प्रीमियम वसूला, जैसे टू-व्हीलर के नाम पर थ्री और फोर-व्हीलर की पॉलिसी जारी करना.
जांच में सामने आई अहम बातें
2022 से 2023 के बीच 80,000 से अधिक फर्जी पॉलिसी भारत भर में जारी हुईं
इनमें से दिल्ली में 5,613 वाहनों के लिए गलत श्रेणी की पॉलिसी बनाई गई
केवल 14 पॉलिसी में कॉन्टैक्ट वैध पाए गए, लेकिन वो भी फर्जी निकले
आरोपी ने खुद के ईमेल, फोन नंबर देकर ग्राहक के नाम पर पॉलिसी जारी की
74% ट्रांजैक्शन UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड आदि के जरिये की गई
 
यह घोटाला न केवल बीमा कंपनियों की आंतरिक सुरक्षा पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि ऑनलाइन सिस्टम्स का दुरुपयोग कितनी आसानी से किया जा सकता है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment