राजीव खंडेलवाल एक दौर में टीवी के टॉप एक्टर्स में से एक हुआ करते थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत क्या हादसा क्या हकीकत से की थी. इस शो में उन्हें नेगेटिल रोल में देखा गया. हालांकि, कहीं तो होगा शो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. इस सीरियल के बाद उन्हें कई बॉलीवुड फिल्म्स भी ऑफर हुए.
राजीव ने आमिर, शैतान, सम्राट एंड कंपनी, फीवर, टेबल नंबर 21, ब्लडी डैडी जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वो स्टारडम नहीं मिला जो कहीं तो होगा से मिला था. आपको बता दें इस शो में राजीव के संग आमना शरीफ नजर आई थीं, जिन्होंने कशिश की भूमिका निभाई थी.
इस एक्टर के लिए आमना ने दिया राजीव को धोखा?
सुजल और कशिश की केमिस्ट्री को लोगों ने इतना पसंद किया था कि रियल लाइफ में भी राजीव और आमना के अफेयर की खबरें सामने आने लगी थीं. हालांकि, जब शो खत्म हुआ तो आमना को फिल्म का ऑफर मिला. उस फिल्म में उनके हीरो थे आफताब शिवदासानी, तब ऐसी खबरें आने लगीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
2008 में राजीव ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आमना संग अपने रिश्ते पर बात की थी. एक्टर ने उस दौरान कहा था कि उनका अब आमना से कोई रिश्ता नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि तीन साल तक लगातार हमारे अफेयर की खबरें सुर्खियों में रही. लेकिन अब मैं ये कहना चाहूंगा कि स्वाभाविक रूप से सब खत्म हो गया है.
मुझे अब कोई भी आमना से नहीं जोड़ता है. एक्टर ने आगे कहा कि मैंने भी कहीं पढ़ा है कि वो किसी और को डेट कर रही हैं. मैं पक्का नहीं हूं.उन्होंने कहा कि आमना के संग वो तीन-चार महीने से संपर्क में नहीं हैं. ऐसे में उन्हें नहीं पता कि एक्ट्रेस की जिंदगी में क्या चल रहा है.
हिंदू शख्स संग आमना ने की शादी
अगर वो किसी को डेट कर रही हैं तो मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. मैं उनके बहुत करीब था और अब भी हूं. बता दें, अब दोनों शादीशुदा हैं. आमना ने बॉयफ्रेंड अमित कपूर से शादी की है, जो हिंदू हैं. वहीं, राजीव खंडेलवाल ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मंजिरी कामटीकर संग शादी की है.
ये भी पढ़ें:-Anupama: ख्याति का घमंड तोड़ेगी राही, माही को लेकर पराग लेगा बड़ा फैसला