हिमाचल प्रदेश पुलिस के कांगड़ा एयरपोर्ट से 10 जवानों में से 9 ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का स्टैंड अलोन स्क्रीनर कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह कोर्स भोपाल के एआईएसटीआई केंद्र में आयोजित किया गया था। डीएसपी अंकित शर्मा ने इस उपलब्धि की जानकारी दी। इससे पहले एपीएसयू कांगड़ा एयरपोर्ट में केवल 2 प्रमाणित स्क्रीनर थे। अब कुल प्रमाणित स्क्रीनर्स की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इससे एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। दोनों कोर्स एयरपोर्ट सुरक्षा ड्यूटी के लिए जरूरी इन जवानों ने इससे पहले नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) से मान्यता प्राप्त दो और कोर्स भी पूरे किए हैं। इनमें 5 दिन का एवीएसईसी इंडक्शन कोर्स और 15 दिन का एवीएसईसी बेसिक कोर्स शामिल हैं। ये दोनों कोर्स एयरपोर्ट सुरक्षा ड्यूटी के लिए अनिवार्य हैं। डीएसपी शर्मा के अनुसार यह उपलब्धि कांगड़ा एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाएगी। साथ ही यह नागरिक उड्डयन सुरक्षा के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।
कांगड़ा एयरपोर्ट पर बढ़ी स्क्रीनर्स की संख्या:9 पुलिस कर्मचारियों ने पास की परीक्षा, सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत
1