कांगड़ा में खड्ड में फंसे दंपती का सफल रेस्क्यू:SDRF और सेना ने बचाई जान, दिल्ली से वीडियो कॉल के जरिए मंत्री ने संभाला मोर्चा

by Carbonmedia
()

कांगड़ा में आज यानी गुरुवार को पानी के खड्ड में फंसे एक दंपती फंस गया, जिसे प्रशासन, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और सैन्य अधिकारियों की मदद से बाहर निकाला गया। भारी बारिश के कारण दंपती ​​​​धरूण खड्ड में फंसे गए थे। यह घटना नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के चटवार गांव की है। बलराज और उनकी पत्नी बिंता देवी सेराथाना के पास अचानक उफान धरूण खड्ड में फंस गए थे। इस रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के अध्यक्ष और कैबिनेट रैंक मंत्री आरएस बाली ने दिल्ली से किया। वह वहां इलाज के लिए मौजूद हैं। बाली ने वीडियो कॉल के माध्यम से प्रशासन, एसडीआरएफ, अग्निशमन दल और सैन्य अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर राहत कार्य को अंजाम दिलवाया। जैसे ही इस घटना की सूचना आरएस बाली को मिली, उन्होंने तत्काल सक्रिय होकर वीडियो कॉल के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया। स्थानीय फायर ब्रिगेड ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दंपती को सुरक्षित बाहर निकाला। किसी भी आपात स्थिति के लिए एयर लिफ्टिंग की तैयारी भी प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई थी। प्रशासन को पहले से ही अलर्ट मोड पर रखा
आरएस बाली ने बचाव कार्य में सहयोग देने के लिए सेना और स्थानीय प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि नगरोटा क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन को पहले से ही अलर्ट मोड पर रखा गया है। बाली ने सभी विभागों—लोक निर्माण, जल शक्ति तथा विद्युत बोर्ड—को मानसून के दौरान पूरी सतर्कता और तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। भले ही मैं दिल्ली में उपचाररत हूं, पर अपनी जनता के साथ हर पल खड़ा हूं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment