कांगड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में कांगड़ा के नटेहड़ के रहने वाले अभय (23) और राहुल (21) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने कांगड़ा बस स्टैंड पर एक छात्र से मोबाइल छीन लिया था। छात्र अग्निवीर परीक्षा देने हमीरपुर जा रहा था। अभय ने छात्र से फोन मांगा और जैसे ही छात्र ने फोन दिया, दोनों मौके से फरार हो गए। छात्र की शिकायत पर पुलिस ने कुछ घंटों में ही दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। घर से तांबे की पाइप के टुकड़े मिले दूसरे मामले में कोट पुतली, जयपुर निवासी विकास भोला को औद्योगिक क्षेत्र बिरता से चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। गश्त के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखीं। विकास के घर की तलाशी में अप्रैल में एक निर्माणाधीन इमारत से चोरी हुई तांबे की पाइप के टुकड़े मिले। तीनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कांगड़ा में चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार:अग्निवीर परीक्षार्थी का मोबाइल लेकर भागे, बात करने के बहाने से मांगा था
1