कांगड़ा जिला प्रशासन ने ट्रेकिंग मार्गों पर सुरक्षा को लेकर नए नियम लागू किए हैं। यह कदम दो हालिया घटनाओं के बाद उठाया गया है। त्रिउंड ट्रेक पर एक इजरायली ट्रेकर नौ दिन तक लापता रहा। वह बाद में गंभीर रूप से घायल मिला। दूसरी घटना में आदि हिमानी चामुंडा ट्रेकिंग मार्ग पर एक युवक चार दिनों से लापता है। जिला मजिस्ट्रेट हेमराज बैरवा ने वन विभाग और पर्यटन विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं। अब हर ट्रेकिंग अभियान में ट्रेकर्स का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। जीपीएस ट्रैकिंग भी अनिवार्य की गई है। एक महत्वपूर्ण बदलाव यह किया गया है कि अब एक गाइड के साथ केवल 10 ट्रेकर्स ही जा सकेंगे। पहले यह संख्या 50 से भी ज्यादा होती थी। प्रशासन ट्रेकर्स के लिए सुरक्षा जागरूकता अभियान भी चलाएगा। इसमें संभावित जोखिमों और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की जानकारी दी जाएगी। गर्मियों में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से ऊंचाई वाले ट्रेल्स पर दबाव बढ़ता है। ट्रेक गाइडों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। कम गश्त वाले और जोखिमपूर्ण मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
कांगड़ा में ट्रेकिंग के लिए नए नियम:एक गाइड संग अब सिर्फ 10 ट्रेकर्स जा सकेंगे, रजिस्ट्रेशन और GPS ट्रैकिंग अनिवार्य
7