कांगड़ा में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण एक मकान ढहा गया है। धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले में कई जगह अभी भी मूसलाधार बारिश जारी है। कई इलाकों से लैंडस्लाइड की खबर है। जिले की कई नदियां उफान पर है। इस भारी बारिश से कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सड़कों पर जलभराव और लैंडस्लाइड की घटनाओं ने जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सारना गांव में भारी बारिश ने गंभीर तबाही मचाई है। गांव निवासी ओम प्रकाश का पक्का मकान लगातार बारिश के दबाव में ढह गया है। सौभाग्यवश हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और अब रहने योग्य नहीं बचा है। स्थानीय प्रशासन को इस घटना की सूचना दे दी गई है। पीड़ित परिवार ने तत्काल राहत और पुनर्वास की मांग की है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण अन्य कई घर भी खतरे की जद में हैं। डीसी बोले- निगरानी रखी जा रही
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, इस 11 दिन की अवधि में 1090 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह सामान्य से कहीं ज्यादा है। IMD के आंकड़ों के अनुसार, 22 जुलाई से 1 अगस्त तक दिनभर बारिश का विवरण इस प्रकार रहा – 22 जुलाई को 75 मिमी, 23 जुलाई को 90 मिमी, 24 जुलाई को 110 मिमी, 25 जुलाई को 85 मिमी, 26 जुलाई को 120 मिमी, 27 जुलाई को 150 मिमी, 28 जुलाई को 100 मिमी, 29 जुलाई को 70 मिमी, 30 जुलाई को 95 मिमी, 31 जुलाई को 115 मिमी और 1 अगस्त को 80 मिमी बारिश दर्ज की गई। भारतीय मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने नदी-नालों के पास न जाने और पर्यटकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील की है। कांगड़ा के डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि स्थिति पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।
कांगड़ा में भारी बारिश से मकान ढहा:कई जगह लैंडस्लाइड, नदियां उफान पर; मूसलाधार बारिश जारी
1