हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। टांडा मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया। जांच में आज यानी बुधवार को पता चला कि पीड़िता के साथ रेप करने वाला उसका सगा मामा है। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को लड़की को पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद परिजन उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा ले गए। मेडिकल जांच में सामने आया कि लड़की गर्भवती है और उसे प्रसव पीड़ा हो रही है। डॉक्टरों ने तुरंत डिलीवरी कराई। पीड़िता की मां का बयान दर्ज
घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन ने लंबागांव थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की मां का बयान दर्ज किया। थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आरोपी पीड़िता का मामा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO Act), 2012 और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। बच्ची और नाबालिग मां की हालत स्थिर बताई जा रही है। दोनों डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
कांगड़ा में मामा ने भांजी का रेप किया:15 वर्षीय नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, आरोपी गिरफ्तार
2