हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में गग्गल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 25.19 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने मामले में एक युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी पंजाब के बटाला के रहने वाले हैं। डीएसपी अंकित शर्मा के अनुसार, गग्गल पुलिस स्टेशन के बाहर नियमित जांच चल रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि शाहपुर की तरफ से आ रही सफेद होंडा सिटी कार (PB 91G 6699) में हेरोइन है। पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली। कार की आर्मरेस्ट बॉक्स से पॉलिथीन में लिपटी हेरोइन मिली। युवक-युवती को रुस से निर्वासित किया गया गिरफ्तार आरोपियों में कार ड्राइवर गुरपिंदर (30), रूपिंदरजीत कौर (21), अमृतपाल (22) और रूपिंदर सिंह (26) शामिल हैं। गुरपिंदर और रूपिंदरजीत कौर की सगाई हो चुकी है। दोनों को 2024 में रूस से निर्वासित किया गया था। तब से वे बटाला में रह रहे हैं। अमृतपाल बटाला में एक लकड़ी ठेकेदार के यहां काम करता है। रूपिंदर सिंह दिहाड़ी मजदूर है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
कांगड़ा में युवती समेत चार नशा तस्कर गिरफ्तार:लड़की की हो चुकी है सगाई, पंजाब के रहने वाले, कार से हेरोइन बरामद
5