हरियाणा में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की चयन प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अभी तक नामों को लेकर अंतिम मुहर नहीं लगी है। हरियाणा में एक तरफ जहां पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपना प्रभाव मजबूत करने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवाला भी अपने समर्थकों को जिलाध्यक्ष बनवाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हरियाणा में कितना प्रभाव है, इसका अंदाजा जिलाध्यक्षों की लिस्ट से पता लग जाएगा। हालांकि इससे पहले यूथ कांग्रेस की लिस्ट जारी हुई है, जिसमें भी भूपेंद्र हुड्डा अपना प्रभाव दिखा चुके है। अपने 3 समर्थकों को यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दिलवाने में कामयाब हुए है, जिससे जिलाध्यक्षों में भी उनका प्रभाव देखने को मिल सकता है। कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवाला लगा रहे जोर कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लिस्ट पिछले दो माह से तैयार हो रही है, लेकिन अभी तक फाइनल नामों पर मुहर नहीं लगी है। जिलाध्यक्षों का चयन करने के लिए एआईसीसी की तरफ से पर्यवेक्षक भी लगाए गए, जिन्होंने कार्यकर्ताओं का मन टटोलते हुए हर जिले से 6 नामों को एआईसीसी के पास भेजा था। अपने समर्थकों को जिलाध्यक्ष बनवाने के लिए कुमारी शैलजा व रणदीप सुरजेवाला भी पूरा जोर लगा रहे हैं। चयन प्रक्रिया में हो रही देरी कांग्रेस जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया जून माह में शुरू हुई थी और जून के आखिर तक जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा होनी थी। इसके बाद तारीख आगे बढ़ती गई और जुलाई के अंत तक जिलाध्यक्षों की घोषणा करने की बात कही गई। लेकिन जुलाई बीतने के बाद अब अगस्त माह शुरू हो चुका है और अभी तक जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। हुड्डा की चली तो आधे से अधिक जिलों में उनके समर्थक होंगे जिलाध्यक्ष कांग्रेस जिलाध्यक्षों के चयन में अगर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चली तो आधे से अधिक जिलों में उनके समर्थकों को ही जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा। इसका खुलासा तो तभी होगा, जब कांग्रेस की तरफ से लिस्ट को जारी किया जाएगा। फिलहाल सभी की नजरें लिस्ट जारी होने पर टिकी हुई हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लिस्ट तय करेगी हुड्डा का प्रभाव:22 जिलों में नए संगठन को लेकर एआईसीसी की हो चुकी बैठक, जल्द घोषणा की उम्मीद
1