भास्कर न्यूज | अमृतसर कांग्रेस ने बुधवार को जिला प्रधान पद के चुनाव की रूपरेखा साझा की। एआईसीसी पर्यवेक्षक सीपी जोशी और वरिष्ठ नेता सीपी मित्तल ने स्पष्ट किया कि जिला प्रधान की चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और इसका संचालन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। सीपी मित्तल ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में जिला प्रधान बनाने की योजना लागू कर रही है। इसके तहत तीसरे चरण में पंजाब, ओडिशा, झारखंड और उत्तराखंड में जिला अध्यक्षों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और इसमें ब्लॉक या जिला स्तर के कार्यकर्ता हिस्सा ले सकेंगे। मित्तल ने कहा कि कांग्रेस समाज के हर वर्ग को संगठन में भागीदारी देने के लिए प्रतिबद्ध है। दलित, ओबीसी, एससी, अल्पसंख्यक, आदिवासी, गरीब और महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि संगठन की जड़ें जमीनी स्तर तक मजबूत हो सकें। वहीं, सीपी जोशी ने जिला प्रधान पद को संगठन की ‘धड़कन’ करार दिया। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री और गोविंद वल्लभ पंत जैसे महान नेताओं ने भी अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत इसी पद से की थी। उनके अनुसार आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जिला प्रधान का पद निर्णायक भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि अमृतसर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक स्तर की बैठकें पूरी हो चुकी हैं। अब इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्रों की समीक्षा के बाद वरिष्ठ नेतृत्व अंतिम निर्णय करेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें अमृतसर जिले के दोनों हिस्सों (शहरी और ग्रामीण) का पर्यवेक्षक बनाया गया है, ताकि पूरी चयन प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रहे।
कांग्रेस जिला प्रधान को आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, ब्लॉक-जिला स्तर के वर्कर ले सकेंगे हिस्सा
1