कांग्रेस नेता सलमाल खुर्शीद बोले- ‘हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिये, पैंट उतरवाना ठीक नहीं’

by Carbonmedia
()

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) का बड़ा बयान सामने आया है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कावड़ यात्रा को लेकर, कांग्रेस को लेकर, सपा और कांग्रेस गठबंधन और बिहार चुनाव को लेकर बयान दिया है. 
कांवड़ यात्रा पर छिड़े विवाद पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने हमें सब धर्म का सम्मान करना चाहिये. कैसे सभी धर्म  का सम्मान करना है, इस पर आत्ममंथन करना चाहिये. हर एक को अपनी बात रखने का अधिकार है. कैसे एक दूसरे का सम्मान करना है एक दूसरे को भावना को सम्मान करना चाहिये. संविधान में सभी धर्म  को एक स्थान दिया गया है. पैंट उतारने की घटना ” “ठीक नहीं है. आपको बता दें कि इन दिनों कांवड़ यात्रा मार्ग पर नेम प्लेट लगाने को लेकर सियासत शुरू हो गई.
यूपी में नहीं टूटा है सपा-कांग्रेस का गठबंधन- सलमान खुर्शीदकांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, “… हमारा गठबंधन (उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी) अभी टूटा नहीं है. जब हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा तो हमें जो सफलता मिली, वह सभी ने देखी है. इसमें कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की भूमिका सभी समझते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए आलाकमान कोई फैसला लेगा…”
बिहार में हो रही है चुनाव की तैयारी- सलमान खुर्शीदकांग्रेस की मौजूदा स्थिति को लेकर सलमान खुर्शीद ने मुजफ्फरनगर में कहा कि कांग्रेस की जडें मजबूत है. कभी-कभी फसल नहीं निकल पाती है. फसल को खाद और पानी भी देने पड़ता है. तब फसल निकलता है. वहीं बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार के चुनाव की तैयारी हो रही है. कांग्रेसन नेता कहा कि यूपी में गठबंधन ऊपर के नेता तय करते है. गठबंधन अभी टूटा नहीं है. सपा और कांग्रेस एक दूसरे का सम्मान करते है.
ये भी पढ़ें: ‘हिंदुओं को सत्ता नहीं सौंपेगा…’, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बताया बिहार में किसकी बनेगी सरकार

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment