‘कांग्रेस ने देश के लिए दिया बलिदान, भाजपा या RSS कोई एक नाम बताए’, बोले मल्लिकार्जुन खरगे

by Carbonmedia
()

Congress President Mallikarjun Kharge: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार (4 जुलाई, 2025) को तेलंगाना में दावा किया कि जिस तरह राज्य में कांग्रेस की सरकार आई है, उसी तरह जल्द केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी. एक जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने पाकिस्तान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, “भाजपा नेता पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करने की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं करते. सवाल यह है कि अगर आप पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करना चाहते हैं तो आपको रोकने वाला कौन है?” खरगे ने कहा कि माफी मांगना भाजपा और आरएसएस की आदत बन गई है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने इंदिरा गांधी का किया जिक्र
खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की युद्ध नीति को याद करते हुए कहा, “इंदिरा गांधी ने कभी मोदी की तरह डींग नहीं हांकी. उन्होंने बांग्लादेश को आजादी दिलाने का ऐलान किया और उसे पूरा करके दिखाया.” खरगे ने भाजपा पर संविधान से ‘सेक्युलर’ शब्द हटाने की मंशा रखने का आरोप लगाते हुए चुनौती दी.
संविधान से पहले अपने घोषणापत्र से सेक्युलर शब्द को हटाए भाजपा- खरगे
उन्होंने कहा, “भाजपा का कहना है कि संविधान में सेक्युलर शब्द नहीं था. हम चुनौती देते हैं कि अगर इस शब्द से आपको दिक्कत है, तो पहले अपनी पार्टी के घोषणापत्र से इसे हटाकर दिखाएं.” खरगे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ का संदेश हर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यही संदेश आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का आधार बनेगा.
मोदी सरकार की विदेश नीति पर खरगे ने उठाए सवाल
मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की विदेश नीति पर कड़ा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों के कारण भारत अब पाकिस्तान और चीन जैसे दुश्मन देशों से घिर गया है और नेपाल जैसे छोटे पड़ोसी राष्ट्र भी दूरी बना रहे हैं. खरगे ने कहा कि जिस तरह राज्य में कांग्रेस की सरकार आई है, उसी तरह जल्द केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी और देश की विदेश नीति में आई गिरावट को ठीक किया जाएगा.
उन्होंने कहा, “आज हालत यह है कि चीन सीमा पर घुसपैठ कर रहा है, पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन कर रहा है और नेपाल से लेकर मालदीव तक पारंपरिक मित्र राष्ट्र मोदी सरकार की अकड़ भरी नीतियों से नाराज हैं. पूर्व में ‘पड़ोसी पहले’ की नीति थी, आज पड़ोसी सबसे पहले दूर जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment