मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में एक बड़े कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और सपा पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मालेगांव विस्फोट मामले में निर्दोष हिंदुओं को फंसाया और असली आतंकवादियों को बचाने का काम किया. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस अब अपने इस ‘पाप’ के लिए देश से माफी मांगेगी?
सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की राजनीति हमेशा जातिवाद दंगे और माफियाओं की चरणवंदना तक सीमित रही है. जबकि भाजपा की डबल इंजन सरकार बिना भेदभाव के विकास और राष्ट्रवाद के रास्ते पर काम कर रही है.
इंटीग्रेटेड टाउनशिप परियोजना का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री मेरठ में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत 2,517 करोड़ रुपये की लागत वाली नवीन इंटीग्रेटेड टाउनशिप परियोजना का भूमिपूजन करने पहुंचे थे. उन्होंने इसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करते हुए ‘अटल शताब्दी टाउनशिप’ का नाम दिया. यह टाउनशिप 295 हेक्टेयर में फैली होगी, जिसमें आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक सुविधाओं के साथ मेडिकल कॉलेज, टेक्निकल संस्थान और स्कूल भी शामिल होंगे.
दंगामुक्त और माफिया मुक्त बना मेरठ- सीएम
सीएम योगी ने कहा कि पहले मेरठ की पहचान ‘सोतीगंज’ जैसे चोर बाजार से होती थी लेकिन आज मेरठ स्पोर्ट्स इंडस्ट्री और रैपिड रेल 12-लेन एक्सप्रेसवे के कारण पूरे देश और दुनिया में जाना जाता है. उन्होंने कहा कि मेरठ अब दंगामुक्त और माफियामुक्त शहर बन गया है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 675 युवा उद्यमियों को 29 करोड़ रुपये के ऋण, 881 स्वयं सहायता समूहों को 64 करोड़ रुपये की सहायता और आवास योजना के लाभार्थियों को चाबियां सौंपीं. उत्कृष्ट किसानों को सम्मान पत्र भी दिए गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें विदेशी चीजों की जगह स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए.
मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को वैश्विक पहचान
उन्होंने कहा कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के तहत मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को वैश्विक पहचान मिल रही है. मुख्यमंत्री योगी ने रक्षाबंधन के मौके पर 8, 9 और 10 अगस्त को सभी महिलाओं को यूपी में फ्री बस यात्रा देने का ऐलान भी किया.
उन्होंने कहा कि इस दौरान यूपी रोडवेज और नगर बस सेवा महिलाओं के लिए पूरी तरह निःशुल्क होगी. कार्यक्रम में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, सांसद अरुण गोविल, विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया समेत कई जनप्रतिनिधि और अफसर मौजूद रहे.
‘कांग्रेस ने मालेगांव केस में निर्दोषों को फंसाया, माफियाओं को बचाया, अब मांगे माफी’-सीएम योगी
1