कांग्रेस ने राजेंद्र पाल गौतम को बनाया एससी विभाग का चेयरमैन, अरविंद केजरीवाल सरकार में रह चुके हैं मंत्री

by Carbonmedia
()

Rajendra Pal Gautam: कांग्रेस पार्टी ने आज (4 जून) को एक बड़ा संगठनात्मक फेरबदल करते हुए पूर्व दिल्ली मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अनुसूचित जाति विभाग का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. 


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा की गई इस घोषणा के साथ ही पूर्व चेयरमैन राजेश लिलोठिया की जगह अब गौतम को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.


कांग्रेस पार्टी ने इस बदलाव को अपने सामाजिक न्याय एजेंडे को मजबूती देने की दिशा में उठाया गया कदम बताया है. पीटीआई के अनुसार, पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर आधिकारिक रूप से कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्री राजेंद्र पाल गौतम को AICC के अनुसूचित जाति (SC) विभाग का चेयरमैन नियुक्त किया है.” साथ ही, पार्टी ने पूर्व चेयरमैन राजेश लिलोठिया के योगदान के लिए आभार भी प्रकट किया है. इस बदलाव को आगामी चुनावी रणनीति और दलित वर्ग के बीच पार्टी की पकड़ मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.



Hon’ble Congress President has appointed Shri Rajendra Pal Gautam as the Chairman of SC Department, AICC with immediate effect. pic.twitter.com/mabyToH18b


— INC Sandesh (@INCSandesh) June 4, 2025


कौन हैं राजेंद्र पाल गौतम?


राजेंद्र पाल गौतम पहले आम आदमी पार्टी में थे और दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वे सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं. अक्टूबर 2022 में एक धार्मिक आयोजन में भाग लेने को लेकर विवादों में घिरने के बाद उन्होंने दिल्ली सरकार में सामाजिक कल्याण मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उस आयोजन में हिंदू देवी-देवताओं के कथित अपमान को लेकर सियासी तूफान खड़ा हो गया था. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया.


पेशे से वकील हैं राजेंद्र पाल गौतम


राजेंद्र पाल गौतम पेशे से वकील हैं और लंबे समय तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण, और को-ऑपरेटिव सोसाइटीज विभाग से जुड़े रहे हैं. गौतम की कांग्रेस में एंट्री पिछले साल (2024) ही हुई और अब मिली जिम्मेदारी से यह साफ संकेत मिलता है कि पार्टी आगामी चुनावों में दलित और वंचित तबकों को साधने की रणनीति पर जोर दे रही है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment