अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने अनुसूचित जाति विभाग (SC) के लिए एडवाइजरी काउंसिल का गठन किया है। कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा मंजूरी के बाद जारी इस सूची में कई वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। पंजाब से पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद चरणजीत सिंह चन्नी और पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका को भी इसमें शामिल किया गया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी पत्र में कुल 41 नेताओं को इस काउंसिल में जगह दी गई है। पंजाब से चरणजीत सिंह चन्नी का नाम सूची में 9वें स्थान पर और राजकुमार वेरका का नाम 36वें स्थान पर दर्ज है। दोनों नेताओं को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस खेमे में उत्साह देखा जा रहा है। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि इस एडवाइजरी काउंसिल का उद्देश्य अनुसूचित जाति समाज के हितों की रक्षा और उनके मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाना है। काउंसिल सीधे कांग्रेस नेतृत्व को सलाह और सुझाव देगी। कांग्रेस द्वारा जारी की गई लिस्ट, जिसमें दोनों नेताओं के नाम शामिल
कांग्रेस AICC ने बनाई SC एडवाइजरी काउंसिल:पंजाब से पूर्व सीएम और जालंधर सांसद चन्नी, पूर्व मंत्री वेरका का नाम शामिल
10