कांग्रेस MP के ट्वीट पर अलर्ट हुई सरकार:DG जेल से कॉल रिकार्डिंग की जांच कराई; 7 फैक्ट्स जारी किए, जींद जेल से नहीं की गई कॉल

by Carbonmedia
()

हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के सोशल मीडिया (X) पर डाली गई पोस्ट को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। सरकार ने जेल महानिदेशक आलोक राय से इस पूरे मामले को लेकर जांच कराई है। जांच के बाद 7 फैक्ट्स भी जेल विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि धमकी भरी कॉल जींद जेल से नहीं की गई है। दरअसल, वीरवार को सुरजेवाला ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। उन्होंने सीधे-सीधे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को इसको लेकर टारगेट किया था। यहां पढ़िए सुरजेवाला ने क्या की थी पोस्ट… कांग्रेस राज्यसभा सांसद सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा था कि नायब सैनी सरकार अब ‘इज ऑफ़ डूइंग क्राइम’ में देश में नंबर 1 पर है। सीएम सैनी साहब के ‘जंगलराज’ का रिकॉर्डेड सबूत सामने आया है। जेल में बंद हत्या के आरोपी ने वकील को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित विनोद बंसल ने आरोपी प्रदीप गट्टा के टेलीफोन कॉल को रिकॉर्ड किया है।पीड़ित विनोद बंसल के भाई की हत्या की जिम्मेदारी भी आरोपी प्रदीप गट्टी ने ली है। सुरजेवाला ने लिखा, सैनी साहब, क्या अब हरियाणा के जेल से आपके ‘जंगलराज’ का संचालन होगा? हरियाणा में अपराध बेलगाम हो गया है।अव्यवस्था,अराजकता, गुंडागर्दी,और धमकियां को प्रदेश बन गया है। अपराधियों के तांडव पर मुख्यमंत्री की चुप्पी उनके द्वारा माफिया, गुंडों व बदमाशों को दिए जा रहे परोक्ष संरक्षण का प्रमाण है। क्या वो कार्रवाई का साहस दिखाएंगे? डीजी जेल की जांच में ये बिंदु आए सामने… 1. 30 जुलाई 2025 को, एडवोकेट विनोद बंसल को उनके मोबाइल नंबर 9255264699 पर एक अन्य मोबाइल नंबर 9729559723 से वॉयस कॉल द्वारा धमकी मिली। 2. यह नंबर प्रदीप के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो पीड़ित श्याम सुंदर की हत्या के संबंध में थाना सिटी जींद की एफआईआर संख्या 592/21 के संबंध में जींद जेल में न्यायिक हिरासत में है। 3. पूछताछ में यह भी पता चला कि इसी नंबर का इस्तेमाल परवीन (उपरोक्त आरोपी प्रदीप उर्फ गट्टा का भाई) कर रहा है, जो फार्म कॉलोनी हिसार में रहता है। 4. CIA-1 प्रभारी एसआई मनीष को प्रदीप से पूछताछ के लिए जींद जेल भेजा गया और उन्हें बातचीत (धमकी भरी कॉल) की रिकॉर्डिंग सुनाई गई, प्रदीप ने पुष्टि की कि आवाज परवीन यानी प्रदीप की है। उसके भाई का। 5. परवीन शराबी है और आगे की जाँच में पता चला कि 29 जुलाई को उसके पिता की बरसी थी और वह बहुत ज़्यादा नशे में था। 6. इस संबंध में थाना सिविल लाइंस, जींद में पहले ही एक प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। 7. सीआईए जींद की टीम एसटीएफ हिसार की मदद ले रही है और उक्त आरोपी परवीन को पकड़ने के करीब है। ये भी बात सामने आई है कि कॉल जींद जेल से नहीं की गई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment