रोहतक के सांसद और कांग्रेस सीडब्ल्यूसी के सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा आज रविवार को फतेहाबाद दौरे पर रहेंगे। वह भूना और भट्टू ब्लॉक के छह गांवों में जाकर जलभराव से हुए नुकसान का निरीक्षण करेंगे। उनके साथ विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद शर्मा भी रहेंगे। दीपेंद्र हुड्डा सुबह 10 बजे बाद फतेहाबाद हलके के सबसे बड़े गांव गोरखपुर पहुंचेंगे। इसके बाद बिश्नोई बाहुल्य गांव खाराखेड़ी, चिंदड़ में जाएंगे। इन गांवों के बाद भट्टू ब्लॉक के कस्बे भट्टू मंडी पहुंचेंगे। दोपहर बाद गांव रामसरा व जांडवाला बागड़ जाएंगे। यहां जलभराव का जायजा लेंगे और किसानों से बातचीत करेंगे। रामसरा व जांडवाला बागड़ में टूटी थी ड्रेन बाकी गांवों में सेम और बारिश के कारण जलभराव हुआ था। मगर गांव रामसरा और जांडवाला में हिसार मल्टीपर्पज चैनल ड्रेन भी टूट गई थी। इस कारण भी खेतों में काफी जलभराव हुआ है। किसानों की फसलें चौपट हो चुकी हैं। अब किसान प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस MP दीपेंद्र हुड्डा आज करेंगे फतेहाबाद का दौरा:छह गांवों में जाएंगे; जलभराव से हुए नुकसान का करेंगे निरीक्षण
2