कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर इस वक्त भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है क्योंकि मेरठ-मुजफ्फरनगर प्रशासन ने हरिद्वार से मेरठ आने वाली साइड को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और ऐसे में हाईवे की एकमात्र खुली लेन से दोनों तरफ की गाड़ियां हरिद्वार से मेरठ की तरफ और मेरठ से हरिद्वार की तरफ से जा रही हैं, जिससे हाईवे पर 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है.
जाम की वजह से गाड़ियां रुक-रुककर रेंगते हुए चल रहे हैं और सिर्फ 6 किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग रहा है. जाम में सैकड़ो की संख्या में प्राइवेट चार पहिया गाड़ियां भी फंसी हैं, बस भी, दो पहिया वाहन भी और तो और सरकारी अधिकारियों की नीली बत्ती लगी गाड़ियां भी जाम में फंसी हैं.
बस चालक ने सुनाया दर्दअपना दर्द सुनाते हुए एक बस चालक ने कहा कि 2 घंटे लग गए गाजियाबाद से मेरठ आने में अब यही हाल मेरठ से मुज़फ़्फ़रनगर के बीच बन गया है समझ नहीं आ रहा है क्या करें, दोपहिया वाहन चालक भी जाम से परेशान है और घर पहुंचने में पहले जो समय 15 मिनट का लगता था वो अब 1 घंटे का लग रहा है क्योंकि एक लेन पूरी तरह बंद है.मेरठ के भागवतपुरम, दौराला और मोदीनगर के बीच जाम की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है और गाड़ियां सड़क पर जस की तस खड़ी हुई है.
जहां मेरठ मुजफ्फरनगर प्रशासन ने एक तरफ की नेशनल हाईवे की सड़क कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए ब्लॉक की है तो आम जनता इस आस्था के जाम में फ़ंसी हुई है और दिक्कतों का सामना कर रही है. फिलहाल सड़कों पर मेरठ ट्रैफिक पुलिस जाम खाली करवाने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी सिर्फ कावड़ यात्रा के 3 दिन हुए है और 21 जुलाई को शिवरात्रि है ऐसे में देखना होगा की अगले 7 दिन जनता के लिए किस तरह परेशानी वाले रहते हैं.
कांवड़ के साइड इफ़ेक्ट : नेशनल हाईवे पर 6 किलोमीटर पार करने में 1 घंटे का समय, लोग परेशान
1