कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, अधिकारियों ने की बैठक दिए कड़े निर्देश 

by Carbonmedia
()

Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए हैं. अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर बैठक की है. इसमें उन्‍होंने मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश भी दिए हैं. बैठक में अधिकारियों को त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के‍ लिए किस तरह के इंतजाम करना हैं, इसके बारे में बताया गया. संवेदनशील मोहल्लों में फ्लैग मार्च से लेकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भ्रमण भी करेंगे. इसके साथ ही पीस कमेटी की बैठक भी की गई है. जिससे शांति-सौहार्द के साथ कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के त्‍योहार को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके.  
मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने आयुक्त सभागार में कांवड़ यात्रा एंव मोहर्रम पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, डीआईजी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्‍होंने  निर्देश दिया कि पर्व में किसी भी प्रकार की नई परम्परा प्रारंभ नहीं की जाए. जो भी जुलूस निकाले जाएं, वे अपने परम्परागत रूटों पर ही निकाले जाएं. जुलूस में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री का प्रयोग न करें. शांतिपूर्ण ढंग से प्रशासन का सहयोग करते हुए जुलूस निकाले जाए.कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न करने पर कठोरतम कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि सभी जुलूस मार्ग शत-प्रतिशत सीसीटीवी से कवर किया जाए. साथ ही जुलूस की वीडियोग्राफी भी कराई जाए. किसी प्रकार के असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई की जाए. उन्होने कहा पर्व एवं कांवड़ यात्रा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए और उससे नियमित निगरानी भी हो. सोशल मीडिया पर निगरानी भी रखी जाए. उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. सावन में मंदिरों पर भीड़ के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ साथ महिला पुलिस की भी तैनाती रहे.
बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रूटो पर चूना छिड़काव, नालों की साफ-सफाई, और लाइट आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन रूटों पर जुलूस निकलता है, वहां पर स्वयं स्थलीय निरीक्षण करके लटके हुए जर्जर तारों को समय पर ठीक कर लिया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. बैठक में डीआईजी ने कहा कि जुलूसों में ताजिया की ऊंचाई मानक के अनुसार व डीजे की आवाज मानक के नियमानुसार ही रखें. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए. इस पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.
पुलिस के अधिकारियों ने क्या कहा?वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कहा कि मोहर्रम पर्व में किसी भी प्रकार की नई परंपरा प्रारंभ न की जाए. जो भी जुलूस निकाले जाएं वे अपने परम्परागत रूटों पर ही निकाले जाएं. जुलूसों में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री का प्रयोग न करें. शांतिपूर्ण ढंग से प्रशासन का सहयोग करते हुए जुलूस निकाले जाएं. उस पर किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न की जाए. असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न करें, तो जिम्मेदार व्यक्ति पुलिस को तत्काल सूचना दें. त्वरित कार्रवाई करके किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को तत्काल रोका जा सके. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए. 
बैठक में उपस्थित शान्ति एवं सद्भावना समिति के सदस्यों द्वारा अपनी अपनी बातें रखी गईं. जिस पर एसएसपी ने सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आसामाजिक तत्वों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें, साथ ही शांति समिति के सदस्य को भी तत्काल प्रभाव से अफवाहों का खंडन करने को कहा. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment